T20 World Cup: पहले ओवर में भारत को बड़ा झटका, उपकप्तान रोहित शर्मा शून्य पर आउट, केएल राहुल 8 गेंद में 3 रन बनाकर out

T20 World Cup: भारत को पहले ओवर में बड़ा झटका लगा। उपकप्तान रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 24, 2021 7:47 PM

Open in App
ठळक मुद्देकेएल राहुल 8 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी ने बोल्ड मारा। टी20 विश्व कप के पांच मैच शामिल हैं।

T20 World Cup: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

भारत को पहले ओवर में बड़ा झटका लगा। उपकप्तान रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए। शाहीन अफरीदी ने जीरो पर पैवलियन भेज दिया। केएल राहुल 8 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी ने बोल्ड मारा। भारत ने रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, राहुल चाहर और शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया है।

पाकिस्तान ने शनिवार को ही अंतिम 12 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी थी जिनमें से हैदर अली को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी गयी है। भारत ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप (वनडे और टी20) में खेले गये सभी 12 मैचों में जीत दर्ज की है। इनमें टी20 विश्व कप के पांच मैच शामिल हैं।

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपरोहित शर्माकेएल राहुलविराट कोहलीपाकिस्तान क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या