ओलंपिक का हिस्सा बनेगा क्रिकेट? वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज ने कही ये बात

यह पूछने पर कि क्या टी10 प्रारूप से क्रिकेट को ओलंपिक में जगह मिल सकती है, इस पर आंद्रे रसेल ने हां में जवाब दिया।

By भाषा | Published: October 16, 2019 04:28 PM2019-10-16T16:28:28+5:302019-10-16T16:28:28+5:30

T10 format can help take cricket to Olympics: Andre Russell | ओलंपिक का हिस्सा बनेगा क्रिकेट? वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज ने कही ये बात

ओलंपिक का हिस्सा बनेगा क्रिकेट? वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज ने कही ये बात

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने बुधवार को कहा कि टी10 प्रारूप से क्रिकेट को ओलंपिक का हिस्सा बनाने में मदद मिल सकती है। टी20 क्रिकेट के बेहद कामयाब बल्लेबाज रसेल अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट में नॉदर्न वॉरियर्स का हिस्सा होगा। इस लीग का तीसरा सत्र 14 से 24 नवंबर तक खेला जायेगा। यह पूछने पर कि क्या टी10 प्रारूप से क्रिकेट को ओलंपिक में जगह मिल सकती है, उन्होंने हां में जवाब दिया।

रसेल ने कहा, ‘‘यह क्रिकेट को ओलंपिक खेल बनाने के लिये बहुत अच्छा होगा। मुझे पता है कि सभी खिलाड़ी ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहेंगे। टी10 प्रारूप टी20 से भी छोटा है। बल्लेबाजों को इसमें बहुत कम समय मिलता है और आते ही हमला बोलना पड़ता है।’ रसेल ने कहा ,‘‘ गेंदबाज और क्षेत्ररक्षकों को भी अच्छी रणनीति बनाकर अपने खेल का स्तर बेहतर करना होता है।’’

अबुधाबी टी10 के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि इस बार सत्र पिछली बार से बेहतर होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि यह सुपरहिट होगा। अबुधाबी से बेहतर मेजबान नहीं हो सकता। खिलाड़ी के तौर पर दौरा करने के लिये यह बहुत अच्छी जगह है।’’

Open in app