सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंटः क्वार्टर फाइनल में पंजाब का सामना कर्नाटक से, विदर्भ बनाम दिल्ली, सौराष्ट्र और मुंबई में टक्कर और हिमाचल प्रदेश का बंगाल से

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर प्रभसिमरन सिंह की 36 गेंदों पर 64 रन की पारी और अभिषेक शर्मा के नाबाद 55 रन की मदद से उसने सात विकेट पर 176 रन बनाए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 30, 2022 4:58 PM

Open in App
ठळक मुद्देहरियाणा की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 127 रन ही बना पाई। विदर्भ ने छत्तीसगढ़ को नौ विकेट पर 111 रन ही बनाने दिए।छत्तीसगढ़ के लिए कप्तान हरप्रीत सिंह ने 27 और अमनदीप खरे ने 25 रन का योगदान दिया।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: पंजाब, विदर्भ और सौराष्ट्र ने रविवार को यहां अपने अपने मैच जीतकर सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पंजाब ने प्री क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 49 रन से हराया।

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर प्रभसिमरन सिंह की 36 गेंदों पर 64 रन की पारी और अभिषेक शर्मा के नाबाद 55 रन की मदद से उसने सात विकेट पर 176 रन बनाए। हरियाणा की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 127 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से निशांत सिंधु ने सर्वाधिक 42 रन बनाए।

पंजाब के लिए बलतेज सिंह ने तीन जबकि सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडेय ने दो-दो विकेट लिए। विदर्भ ने एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ को आठ गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से हराया। उमेश यादव (27 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से विदर्भ ने छत्तीसगढ़ को नौ विकेट पर 111 रन ही बनाने दिए।

छत्तीसगढ़ के लिए कप्तान हरप्रीत सिंह ने 27 और अमनदीप खरे ने 25 रन का योगदान दिया। विदर्भ ने सलामी बल्लेबाज संजय रघुनाथ की 63 रन की पारी की मदद से 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बनाकर जीत दर्ज की। सौराष्ट्र ने एक अन्य मैच में केरल को नौ रन से हराया।

सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेल्डन जैकसन के 64 रन की मदद से छह विकेट पर 183 रन बनाए और फिर केरल को चार विकेट पर 174 रन पर रोक दिया। केरल की तरफ से सचिन बेबी ने 64 और संजू सैमसन ने 59 रन बनाए। क्वार्टर फाइनल में पंजाब का सामना कर्नाटक से, विदर्भ का दिल्ली से,सौराष्ट्र का मुंबई से और हिमाचल प्रदेश का बंगाल से होगा।

टॅग्स :सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीपंजाबछत्तीसगढ़विदर्भहरियाणा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या