Syed Mushtaq Ali Trophy 2021, TN vs RAJ: अरुण कार्तिक की विस्फोटक बल्लेबाजी, फाइनल में पहुंचा तमिलनाडु

तमिलनाडु ने Syed Mushtaq Ali Trophy 2021के फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 29, 2021 4:43 PM

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंचा तमिलनाडु।अरुण कार्तिक ने खेली 89 रन की नाबाद पारी।एम मोहम्मद ने झटके 4 विकेट।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021, Tamil Nadu vs Rajasthan, 1st Semi-Final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में तमिलनाडु और राजस्थान के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें तमिलनाडु ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली।  फाइनल मैच 31 जनवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है।

राजस्थान ने बनाए 154 रन

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 154 रन बनाए। टीम को 37 के स्कोर तक भरत शर्मा (0) और आदित्य गढ़वाल (29) के रूप में दो झटके लग चुके थे।

अशोक मेनारिया-अर्जित गुप्ता के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

इसके बाद कप्तान अशोक मेनारिया ने अर्जित गुप्ता के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन जुटाए। मेनारिया ने 32 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से 51, जबकि अर्जित ने 45 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। आलम ये रहा कि 6 बैट्समैन दहाई का आंकड़ा भी ना छू सके। विपक्षी टीम की ओर से एम मोहम्मद ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। उनके अलावा साई किशोर ने 2 शिकार किए।

तमिलनाडु की खराब शुरुआत, एन जगदीशन-अरुण कार्तिक ने संभाला

टारगेट का पीछा करते हुए तमिलनाडु की शुरुआत खासा नहीं रही। टीम को 17 के स्कोर तक 2 झटके लग गए। इसके बाद एन जगदीशन ने अरुण कार्तिक के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन जुटाकर टीम को संभाला। 

अरुण कार्तिक ने जड़े 89 रन, तमिलनाडु ने दर्ज की जीत

जगदीशन (28) के आउट होने के बाद अरुण ने कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ चौथे विकेट के लिए अटूट 89 रन की साझेदारी कर टीम को 8 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी। अरुण ने 54 गेंदों में 12 बाउंड्री की मदद से 89 रन, जबकि दिनेश कार्तिक ने 26 रन की पारी खेली। राजस्थान की ओऱ से तनवीर उल हक, अनिकेत चौधरी और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट हाथ लगा।

टॅग्स :सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीराजस्थानटी20दिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या