ईशान किशन ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में कर दिया ऐसा कारनामा

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जम्मू कश्मीर ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 168 रन बनाए, जिसमें जतिन वाधवा 47 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि राहुल शुक्ला ने पांच विकेट चटकाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 22, 2019 7:09 PM

Open in App

कप्तान ईशान किशन के 55 गेंद में 100 रन (आठ चौके, सात छक्के) की मदद से झारखंड ने शुक्रवार को मुलापाडू (आंध्र प्रदेश) में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में जम्मू कश्मीर पर नौ विकेट की जीत हासिल की। इसी के साथ ही ईशान किसी टीम के कीपर कप्तान के तौर पर टी-20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जम्मू कश्मीर ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 168 रन बनाए, जिसमें जतिन वाधवा 47 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि राहुल शुक्ला ने पांच विकेट चटकाए।

किशन ने जम्मू कश्मीर के आक्रमण को तहस नहस करते हुए चारों ओर बाउंड्री लगायी और 17वें ओवर तक टीम को लक्ष्य तक ले गये जिसने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। 

टॅग्स :बीसीसीआईआईसीसीसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या