सुरेश रैना ने कराई घुटने की सर्जरी, छह हफ्ते तक रहना होगा क्रिकेट ग्राउंड से दूर

भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने शुक्रवार को एम्सटरडम में घुटने की सर्जरी कराई और इस महीने घरेलू सत्र में नहीं खेल पाएंगे।

By भाषा | Published: August 09, 2019 11:12 PM

Open in App
ठळक मुद्देसुरेश रैना ने शुक्रवार को एम्सटरडम में घुटने की सर्जरी कराई है।सुरेश रैना अब उबरने के लिए कम से कम छह हफ्ते रिहैब में रहना होगा।सुरेश रैना ने 17 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने शुक्रवार को एम्सटरडम में घुटने की सर्जरी कराई, जिससे वह इस महीने के अंत से शुरू होने वाले भारत के ज्यादातर घरेलू सत्र में नहीं खेल पाएंगे। बत्तीस साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को पिछले सत्र से ही घुटने में समस्या थी और अब उबरने के लिए उन्हें कम से कम छह हफ्ते रिहैब में रहना होगा।

रैना के सर्जन एच वान डर होवेन ने कहा, ‘‘सुरेश रैना ने अपने घुटने की सर्जरी कराई, जिसमें उन्हें पिछले कुछ महीनों से समस्या हो रही थी। सर्जरी सफल रही और अब उबरने के लिये उन्हें चार से छह हफ्ते का समय लगेगा।’’

सुरेश रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 जुलाई 2018 को खेला गया वनडे मैच उनके करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच था। रैना ने अब तक अपने करियर में 226 वनडे, 78 टी20 और 18 टेस्ट मैच खेला है। रैना ने वनडे में 5615, टी20 में 1605 और टेस्ट मैचों में 768 रन बनाए हैं।

सुरेश रैना ने 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 1 दिसंबर 2006 को टी20 क्रिकेट और 16 जुलाई 2010 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।

टॅग्स :सुरेश रैनाभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या