आईपीएल के पहले सुरेश रैना ने गाया चेन्नई सुपर किंग्स का एंथम, वीडियो हुआ वायरल

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुरेश रैना सीएसके का एंथम रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं। लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

By सुमित राय | Published: March 13, 2019 6:53 PM

Open in App

आईपीएल शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम समय बचा है और ऐसे में लोगों के बीच इसका रोमांच बढ़ता जा रहा है। इस बीच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना एंथम सॉन्ग रिकॉर्ड रिकॉर्ड किया।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुरेश रैना सीएसके का एंथम रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं। लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

बता दें कि आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 23 मार्च को रात 8 बजे से खेला जाएगा।

सुरेश रैना आईपीएल इतिहास में सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं और टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रैना ने अब तक 176 आईपीएल मैचों में सर्वाधिक 4985 रन बनाए हैं। सुरेश रैना लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। रैना को पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर यो- यो टेस्ट में फेल होने वाले अंबाती रायडू की जगह टीम में शामिल किया गया था। वहां तीन वनडे मैचों की दो पारी में उनके बल्ले से 48 रन निकले। इसके बाद उन्हें एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली।

टॅग्स :सुरेश रैनाइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या