IPL 2018: सुनील नरेन ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले विदेशी स्पिनर

IPL 2018: सुनील नरेन आईपीएल इतिहास में 100 विकेट लेने वाले पहले विदेशी स्पिनर बन गए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 17, 2018 10:23 AM

Open in App

नई दिल्ली, 17 अप्रैल: अपने संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन को लेकर विवादों में रहे स्टार कैरेबियाई स्पिनर सुनील नरेन ने एक नया इतिहास रच दिया है। नरेन ने सोमवार को दिल्ली के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स की 71 रन से जोरदार जीत में 3 विकेट लेते हुए आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। नरेन आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले पहले विदेशी स्पिनर बन गए हैं। नरेन ने दिल्ली के खिलाफ इस मैच में 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके और दिल्ली को 129 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।

ईडन गार्डंस में खेल गए इस मैच में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 200 रन बनाए, जिसके जवाब में नरेन (18/3) और कुलदीप यादव (32/3) की घातक गेंदबाजी के आगे दिल्ली की टीम 129 रन पर सिमट गई और केकेआर ने 71 रन से बड़ी जीत हासिल की।

नरेन ने क्रिस मौरिस (2) को बोल्ड करके आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए। इसके दो गेंद बाद ही उन्होंने विजय शंकर (2) को आउट किया और फिर शमी (7) को आउट करते हुए अपना तीसरा विकेट झटका और अपने विकेट की संख्या 102 तक पहुंचा दी। 

सुनील नरेन ने अपना आईपीएल करियर 2012 में शुरू किया था और उन्हें 100 विकेट पूरे करने में 86 मैच लगे और इसके लिए उन्होंने 2113 रन खर्च किए। नरेन ने सबस अधिक 26 विकेट किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लिए हैं, जबकि 23 विकेट दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ झटके हैं। 

हालांकि इस मैच में नरेन बल्ले से फ्लॉप रहे और 4 गेंदों में 1 रन ही बना सके। लेकिन केकेआर के सीजन के पहले मैच में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ महज 17 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोकते हुए कोलकाता की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2018सुनील नरेन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या