BCCI अधिकारी पर भड़के गावस्कर, IPL की सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट से तुलना करते हुए किया था 'असंवेदनशील' कमेंट

Sunil Gavaskar: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने एक बीसीसीआई अधिकारी की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर जताई नाराजगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 21, 2020 04:39 PM2020-03-21T16:39:05+5:302020-03-21T16:39:05+5:30

Sunil Gavaskar slams BCCI official for alleged ‘insensitive statement for Syed Mushtaq Ali tournament | BCCI अधिकारी पर भड़के गावस्कर, IPL की सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट से तुलना करते हुए किया था 'असंवेदनशील' कमेंट

सुनील गावस्कर ने सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी के खिलाफ टिप्पणी के लिए बीसीसीआई अधिकारी को लताड़ा

googleNewsNext
Highlightsएक बीसीसीआई अधिकारी ने कथित तौर पर कहा, 'सैयद मुश्ताक अली जैसा नहीं होना चाहिए आईपीएल'गावस्कर ने कहा कि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के खिलाफ टिप्पणी एक महान व्यक्ति का अपमान

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को उनके स्पष्टवादी टिप्पणियों के लिए जाना जाता है। वह अपनी बातों को रखने से नहीं घबराते हैं फिर चाहे वह बीसीसीआई के खिलाफ ही टिप्पणी का मामला क्यों ना हो। 

हाल ही में एक बीसीसीआई अधिकारी ने कथित तौर पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को आईपीएल से कमतर टूर्नामेंट बताया दिया था, जिसके बाद गावस्कर ने एक महान क्रिकेटर के अपमान को लेकर उस अधिकारी की कड़ी आलोचना की है। 

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। गावस्कर बीसीसीआई अधिकारी की उस सलाह पर भड़क उठे, जिसमें उसने कहा था कि वे आईपीएल को भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की तरह का नहीं चाहते हैं।

सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी पर बीसीसीआई अधिकारी के कमेंट पर भड़के गावस्कर

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गावस्कर ने Sportstar के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा, 'आईपीएल होगा या नहीं ये इस पर निर्भर करेगा कि कितनी जल्दी कोरोना के संक्रमण को रोका जाएगा। 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिलेगा, तो ऐसे में टूर्नामेंट को शुरू होने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगेगा। विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट को अलग रंग देते हैं, इसलिए उनका खेलना जरूरी है।' 

गावस्कर ने कहा, 'एक तथाकथिक टॉप बीसीसीआई अधिकारी की ये टिप्पणी कि 'बीसीसीआई को ये सुनिश्चित करना होगा कि (आईपीएल) मैचों की गुणवत्ता खराब नहीं हो। हम सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट नहीं चाहते,' अगर ये सच है तो ये एक बहुत ही असंवेदनशील बयान है।'

गावस्कर ने कहा, 'पहला, ये एक महान व्यक्ति का अपमान है जिनके नाम पर टूर्नामेंट है, और दूसरा इससे सवाल उठता है कि अगर ये इतना ही खराब टूर्नामेंट है तो इसे करवाना ही क्यों? साथ ही क्या ये बताया जा सकता है कि टूर्नामेंट की क्वॉलिटी इतनी खराब क्यों है? केवल इसलिए नहीं कि उसमें कोई इंटरनेशनल खिलाड़ी नही हैं, क्योंकि इसमें कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाला भारतीय नहीं है! ये कार्यक्रम की समस्या है, जिसके बारे में बीसीसीआई को देखना होगा।'

Open in app