गावस्कर ने की कोहली की डॉन ब्रैडमैन से तुलना, कहा- 'हर मैच में ऐसा लगता है कि वे शतक ठोकेंगे'

गावस्कर ने तमीम इकबाल के हाल के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि कोहली कभी-कभी इंसान लगते ही नहीं है।

By विनीत कुमार | Published: October 27, 2018 04:47 PM2018-10-27T16:47:44+5:302018-10-27T16:47:44+5:30

sunil gavaskar compares virat kohli with sir don bradman says his form is phenomenal | गावस्कर ने की कोहली की डॉन ब्रैडमैन से तुलना, कहा- 'हर मैच में ऐसा लगता है कि वे शतक ठोकेंगे'

विराट कोहली (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: दिग्गज क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तुलना दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से की है। गावस्कर ने एक अखबार के लिए लिखे लेख में कहा है कि कोहली जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आते हैं तो ये एक पल के लिए भी नहीं लगता वह एक और शतक नहीं लगाएंगे। गावस्कर के अनुसार ऐसा इससे पहले केवल सर डॉन ब्रैडमैन को बल्लेबाजी के लिए आते हुए देखकर लगता था।

अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के अनुसार गावस्कर ने अपने कॉलम में लिखा, 'कोहली निश्चित रूप से कमाल है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण ये है कि वह परिस्थितियों को कैसे पढ़ते हैं और इस बात से भी अनभिज्ञ नहीं हैं  कि टीम के फायदे के लिए क्या करने की जरूरत है। इस कारण कोहली अपना परिस्थिति के अनुसार बदल लेते हैं।'

गावस्कर के मुताबिक, 'जब वह बैटिंग के लिए उतर रहे होते हैं तो एक पल के लिए भी यह शंका नहीं रहती कि वह शतक नहीं मारेंगे, इससे पहले केवल एक बार ब्रैडमैन को देखकर महसूस होता था जब वे बैटिंग के लिए आते थे।'

गावस्कर ने अपने लेख में बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल के हाल के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि कोहली कभी-कभी इंसान लगते ही नहीं है।

गावस्कर ने लिखा, सर डॉन बेहद प्रसन्न मुद्रा में बैटिंग के लिए उतरने के लिए जाने जाते थे जबकि कोहली अकड़ के मिजाज में आते हैं और कोई कोई विपक्षी टीम दोनों से आंख मिलाने की कोशिश नहीं करती। हां, वे इंसान हैं जब भारत फील्डिंग कर रहा होता है और उस समय आप देखते हैं कि खेल के साथ भावनाएं कैसे ऊपर-नीचे होती हैं।

बता दें कि कोहली पिछले कुछ वर्षों में कमाल का प्रदर्शन करते नजर आये हैं। हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने सबसे तेज 10000 वनडे रनों का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। साथ ही कोहली एक कैलेंडर वर्ष में सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे। कोहली ने यह कमाल केवल 11 वनडे मैचों में किया। साथ ही कोहली लगातार तीन साल वनडे में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। कोहली के नाम वनडे में 37 शतक और टेस्ट में 24 शतक हैं।

Open in app