WI vs IRE: सुनील एम्ब्रिस की आंधी में उड़ा आयरलैंड, वेस्टइंडीज ने 328 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए रचा इतिहास

West Indies vs Ireland: वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच शनिवार को खेले गए ट्राई सीरीज के मैच में सुनील एम्ब्रिस ने 148 रन की तूफानी पारी खेलते हुए विंडीज को दिलाई जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 12, 2019 10:14 AM2019-05-12T10:14:18+5:302019-05-12T10:14:18+5:30

Sunil Ambris century help West Indies register their highest run-chase in ODIs during 5 wickets win over Ireland | WI vs IRE: सुनील एम्ब्रिस की आंधी में उड़ा आयरलैंड, वेस्टइंडीज ने 328 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए रचा इतिहास

सुनील एम्ब्रिस ने आयरलैंड के खिलाफ 126 गेंदों में 148 रन ठोक डाले

googleNewsNext

सुनील एम्ब्रिस के पहले इंटरनेशनल शतक की मदद से वेस्टइंडीज शनिवार को डबलिन में खेले गए ट्राई सीरीज के मैच आयरलैंड के खिलाफ 328 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल करते हुए 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, जो वनडे में उसका सबसे बड़ा रन चेज है। 

आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए एंड्रयू बलबिर्नी की 135 रन की शतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट पर 327 रन बनाए, जिसके जवाब में सुनील एम्ब्रिस की 126 गेंदों में 148 रन की जोरदार पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने 13 गेंदें बाकी रहते ही मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। 

आयरलैंड के लिए बलबिर्नी ने ठोके 124 गेंदों में 135 रन 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही और 19 रन पर ही उसका पहला विकेट गिर गया, लेकिन इसके बाद पॉल स्टर्लिंग (71) और एंड्रयू बलबिर्नी (135) ने दूसरे विकेट के लिए 146 रन जोड़ते हुए पारी को संभाल लिया। 

बलबिर्नी ने 124 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए जबकि स्टर्लिंग ने 98 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 77 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों के अलावा आयरलैंड के लिए केविन ओ ब्रायन ने भी 40 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों से सजी 63 रन की अर्धशतकीय पार खेली। इनकी पारियों की मदद से आयरलैंड ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 327 रन बनाए।

सुनील एम्ब्रिस की 148 रन की तूफानी पारी से जीता विंडीज

जीत के लिए मिले 328 रन के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज को शाई होप (30) और सुनील एम्ब्रिस ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़ते हुए शानदार शुरुआत दिलाई। होप के आउट होने के बाद एम्ब्रिस ने डेरेन ब्रावो (17) और रोस्टन चेज (46) के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए वेस्टइंडीज का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। 

इसके अलावा जोनाथन कार्टर की 43 और जेसन होल्डर की 36 रन की जोरदार पारियों की मदद से वेस्टइंडीज ने 47.5 ओवर में ही 331/5 का स्कोर बनाते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया, जो वनडे में उसके द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। 

वेस्टइंडीज की इस जीत के हीरो रहे सुनील एम्ब्रिस, जिन्होंने 126 गेंदों में 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 148 रन की तूफानी पारी खेलते हुए न सिर्फ अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा बल्कि वेस्टइंडीज को यादगार जीत भी दिला दी।

Open in app