'स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को एक साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए': इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क

Stuart Broad and James Anderson: इंग्लैंड के पूर्व पेसर डोमिनिक कॉर्क ने स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को शानदार गेंदबाज बताते हुए कहा कि उन दोनों को साथ में खेलने का मौका दिया जाना चाहिए

By भाषा | Updated: July 17, 2020 12:47 IST

Open in App
ठळक मुद्देब्रॉड और एंडरसन भी कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श तथा वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसे हैं: कॉर्कस्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने मिलकर 116 टेस्ट में 883 विकेट झटके हैं

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क का मानना है कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को फिर से एक साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि उनकी जोड़ी भी कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श तथा वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसी है। ब्रॉड को जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम में नहीं चुना गया वहीं एंडरसन को दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है।

कप्तान जो रूट ने इस सप्ताह के शुरू में संकेत दिये थे कि एंडरसन और ब्रॉड के एक साथ खेलने के दिन अब लद चुके हैं। इन दोनों ने एक साथ 116 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों में 883 विकेट लिये हैं।

कॉर्क ने स्काई स्पोर्ट्स के ‘द क्रिकेट डिबेट’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘ब्रॉड और एंडरसन भी कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श तथा वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसे हैं। हमें उन्हें साथ में खेलने का मौका देना होगा।’’

जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज: कॉर्क

उन्होंने कहा, ‘‘एक सीनियर गेंदबाज होने के नाते आप जानते हैं कि टेस्ट मैच में सफल होने के लिये आपको क्या करना होगा। एंडरसन हमारे सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज हैं, आप उन्हें क्यों नहीं खिला रहे हो। उन्हें मौका नहीं मिला। उन्होंने हाल में खास क्रिकेट नहीं खेली है। वह अपने करियर के अवसान पर हैं और अधिक विकेट लेना चाहते हैं। एंडरसन को इस मैच में शत-प्रतिशत खेलना चाहिए था।’’

स्टुअर्ट ब्रॉड को साउथम्पटन में खेले गए पहले टेस्ट में नहीं खिलाए जाने के फैसले की कड़ी आलोचना हुई थी, जिसे वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीतते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

टॅग्स :स्टुअर्ट ब्रॉडजेम्स एंडरसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या