स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर के ट्रेनर ने किया भारतीय बॉलिंग कोच पद के लिए आवेदन, कोचिंग के चार पहलुओं में माहिर

Steffan Jones: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर को कोचिंग देने वाले यूके के स्टीफन जोंस ने भारतीय टीम के बॉलिंग कोच पद के लिए आवेदन किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 1, 2019 05:20 PM2019-08-01T17:20:41+5:302019-08-01T17:20:41+5:30

Steffan Jones, Stuart Broad, Jofra Archer trainer applies for Team India bowling coach job | स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर के ट्रेनर ने किया भारतीय बॉलिंग कोच पद के लिए आवेदन, कोचिंग के चार पहलुओं में माहिर

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच ने किया भारतीय सपोर्ट स्टाफ भर्ती में आवेदन

googleNewsNext

स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर जैसे तेज गेंदबाजों को ट्रेनिंग देने वाले यूके स्थित स्टीफन जोंस ने भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ भर्ती के लिए आवेदन किया है। 

जोंस को इसी साल आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था और अब वह भारतीय गेंदबाजों के साथ काम करने को उत्सुक हैं।

वेल्स के रहने वाले जोंस को भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव न हो लेकिन उन्हें एक बेहतरीन तेज गेंदबाज माना जाता है, जो अपने 14 साल लंबे करियर में कई काउंटीज के लिए खेले हैं। जोंस ने सॉमरसेट, डर्बीशर और नॉर्थम्पटनशर के लिए खेला है।

कोचिंग के चार पहलुओं में माहिर हैं जोंस

जोंस ने स्टारस्पोर्ट से कहा, 'कोचिंग के चार पहलू हैं - तकनीकी, सामरिक, शारीरिक और मानसिक। मैं उनमें से चारों को कवर कर सकता हूं। आधुनिक समय के क्रिकेट के साथ समस्या यह है कि अधिकांश कोच केवल खेलने के अनुभव पर निर्भर रहते हैं और यह इसका एक छोटा सा हिस्सा है। शरीर अलगाव में काम नहीं करता है। यह एक जटिल प्रणाली है, इसलिए आपको एक या दो पहलुओं पर ज्ञान नहीं हो सकता है।'

45 वर्षीय जोंस का कहना है कि वह 'स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच' की सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा, 'आप खेलने के अनुभव पर निर्भर रह सकते हैं, लेकिन अंतर पैदा करने के लिए आपको चारों पहलुओं की समझ जरूरी है और यही बात मुझे पूरी दुनिया से अलग करती है।'

जोंस को भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पद के लिए पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद से कड़ी टक्कर मिलेगी, जो पूर्व में भी इस पद पर काम कर चुके हैं।

हालांकि वर्तमान भारतीय बॉलिंग कोच भरत अरुण के बेहतरीन काम को देखते हुए उनके दोबारा इस पद पर चुने जाने की उम्मीद है।

कपिल देव, अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की तीन सदस्यीय क्रिकेट अडवायजरी कमिटी (सीएसी) 13 और 14 अगस्त को भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए इंटरव्यू का आयोजन करेगी। इसके बाद सपोर्ट स्टाफ का चयन एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति करेगी।

Open in app