खुशखबरी! एक बार फिर देख सकेंगे 'भारत-पाकिस्तान' के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानिए कब और कहां...

जोहान्सबर्ग में 24 सितंबर को हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 157/5 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके बाद में...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 11, 2020 08:26 PM2020-04-11T20:26:18+5:302020-04-11T20:26:18+5:30

Star Sports Network re-telecast ICC T20 World Cup 2007 between 12th – 17th April 2020 | खुशखबरी! एक बार फिर देख सकेंगे 'भारत-पाकिस्तान' के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानिए कब और कहां...

खुशखबरी! एक बार फिर देख सकेंगे 'भारत-पाकिस्तान' के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानिए कब और कहां...

googleNewsNext
Highlightsभारत ने जीता था टी20 विश्व कप 2007पहले और इसके बाद फाइनल मुकाबले में दी थी पाकिस्तान को मात।फैंस एक बार फिर देख सकेंगे भारत के टी20 विश्व कप 2007 में खेले गए सभी मैच।

लॉकडाउन के बीच क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि वह टी20 विश्व कप-2007 में भारत द्वारा खेले गए सभी मैचों का री-टेलीकास्ट एक बार फिर देख सकते हैं। जी हां, स्टार स्पोर्ट्स ने ये सौगात खासतौर पर उन क्रिकेट प्रशंसकों को दी है, जो लॉकडाउन के बीच बोर हो रहे हैं।

टी20 विश्व कप 2007 में भारत ने पहला और इसके बाद खिताबी मैच पाकिस्तान के ही खिलाफ खेला था, जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। शायद ही कोई क्रिकेट प्रशंसक उस मैच को दोबारा देखने के मौके को गंवाना चाहे।

बता दें कि आप इन मैचों का पुन: प्रसारण आप 12-17 अप्रैल के बीच दोपहर देख सकते हैं, जो स्टार नेटवर्क के चार चैनल्स पर एक साथ प्रसारित होगा। यहां जानिए पूरा शेड्यूल... 

12 अप्रैल- भारत बनाम पाकिस्तान, (10वां मैच)

13 अप्रैल- भारत बनाम न्यूजीलैंड (13वां मैच)

14 अप्रैल- भारत बनाम इंग्लैंड (21वां मैच)

15 अप्रैल- भारत बनाम साउथ अफ्रीका (24वां मैच)

16 अप्रैल- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा सेमीफाइनल

17 अप्रैल- भारत बनाम पाकिस्तान (फाइनल)

इन सभी मैचों का री-टेलीकास्ट Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर दोपहर 3 बजे से देखा जा सकता है।

T20 World Cup 2007 Final: जोहान्सबर्ग में 24 सितंबर को हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 157/5 का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए गौतम गंभीर ने युवराज सिंह (14) के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर भारत को सैकड़े के पार पहुंचाया।

गंभीर ने 54 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से उमर गुल ने 3, जबकि मोहम्मद आसिफ-सोहेल तनवीर ने 1-1 विकेट झटके।

टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर ने 33, जबकि युनूस खान ने 24 रन जरूर बनाए लेकिन टीम ने अपने 5 विकेट 76 रन तक गंवा दिए थे। इसके बाद मिस्बाह-उल-हक ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा था।

पाकिस्तान को आखिरी 4 गेंदों में जीत के लिए 6 रन की दरकार थी। पाकिस्तानी खेमे और फैंस में खूब जोश था, वहीं भारतीयों की दिलों की धड़कने थम चुकी थीं। आखिरी ओवर में गेंद जोगिंदर शर्मा के हाथों में थी। मिस्बाह ने तीसरी बॉल पर विकेट के पीछे शॉट खेला, लेकिन श्रीसंत ने लंबी दूरी तय कर कैच लपक लिया और भारत ने इसी के साथ पहला टी20 विश्व कप अपने नाम कर सभी को हैरान कर दिया। टीम इंडिया की ओर से रुद्र प्रताप सिंह और हरभजन सिंह ने 3-3 शिकार किए। उनके अलावा जोगिंदर शर्मा ने 2, जबकि श्रीसंत ने 1 विकेट अपने नाम किया।

Open in app