लसिथ मलिंगा लेंगे 2020 टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास, वर्ल्ड रिकॉर्ड से हैं एक विकेट दूर

Lasith Malinga: श्रीलंका के स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने कहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2020 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देगें, मलिंगा वर्ल्ड कप 2019 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगे

By भाषा | Published: March 23, 2019 12:48 PM2019-03-23T12:48:36+5:302019-03-23T12:48:36+5:30

Sri Lankan Lasith Malinga to Retire After 2020 T20I World Cup | लसिथ मलिंगा लेंगे 2020 टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास, वर्ल्ड रिकॉर्ड से हैं एक विकेट दूर

2020 टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे लसिथ मलिंगा

googleNewsNext

सेंचुरियन, 23 मार्च: श्रीलंका के सीमित ओवर टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने खुलासा किया कि वह अगले साल ट्वेंटी20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। मलिंगा ने कहा कि वह इंग्लैंड एंव वेल्स में होने वाले आगामी विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

फिर वह अक्टूबर-नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 टूर्नामेंट के बाद अपने करियर का समापन करेंगे। इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी टीम को दक्षिण अफ्रीका से मिली 16 रन की हार के बाद कहा, 'विश्व कप के बाद मेरा क्रिकेट करियर समाप्त हो जायेगा। मैं टी20 विश्व कप में खेलना चाहता हूं और इसके बाद अपने करियर का समापन कर दूंगा'

मलिंगा ने शुक्रवार को खेले गए टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के रीजा हेंडरिक्स को आउट करते हुए अपना 97वां टी20 इंटरनेशनल विकेट लिया, और अब वह शाहिद अफरीदी के 98 विकेट के वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ एक विकेट पीछे हैं।

2004 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले मलिंगा ने श्रीलंका के लिए अब तक 218 वनडे मैचों में 322 विकेट लिए हैं। वही टी20 फॉर्मेट में उन्होंने श्रीलंका के लिए 72 मैचों में 97 विकेट लिए हैं।

Open in app