SL vs ENG: जो रूट ने 2 मैचों में बनाए 426 रन, 100 से भी ज्यादा रहा औसत

श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से हराकर मेहमान इंग्लैंड ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ किया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 26, 2021 10:41 AM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज।जो रूट ने बनाए सर्वाधिक 426 रन।लसिथ अंबुलडेनिया ने झटके सबसे ज्यादा 15 विकेट।

Sri Lanka vs England, Test Series: डॉम सिबले (नाबाद 56) और जोस बटलर (46) की पांचवें विकेट के लिए 75 रन की अटूट साझेदारी की मदद से इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को श्रीलंका को छह विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर ली।

जो रूट ने सीरीज में बनाए सर्वाधिक 426 रन

जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 106.50 की औसत के साथ 426 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 37 चौके और 1 छक्का देखने को मिला। रूट ने इस सीरीज एक शतक और एक दोहरा शतक जड़ा। जो रूट को शानदार प्रदर्शन के चलते 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया।

वहीं इस लिस्ट में एंजेलो मैथ्यूज दूसरे पायदान पर रहे, जिन्होंने 213 रन बनाए। टॉप-5 में इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज रहे, जिनमें रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो (139 रन) का नाम भी शुमार रहा। 

इंग्लैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज

426 रन - जो रूट213 रन - एंजेलो मैथ्यूज171 रन - लाहिरू थिरिमाने140 रन - निरोशन डिकवेला139 रन - जॉनी बेयरस्टो

लसिथ एंबुलडेनिया रहे टॉप गेंदबाज

इस सीरीज लसिथ अंबुलडेनिया ने एक ही पारी में 7 विकेट झटके, जिसके चलते वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। एंबुलडेनिया ने 2 मैचों में 119 ओवर फेंके, जिसमें उन्हें 15 विकेट हाथ लगे।

वहीं डोम बेस ने 12 शिकार अपने नाम किए और वह दूसरे पायदान पर रहे। टॉप-5 गेंदबाजों में 3 खिलाड़ी इंग्लैंड, जबकि 2 श्रीलंका के रहे।

इंग्लैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज के टॉप-5 गेंदबाज

15 - लसिथ अंबुलडेनिया12 - डोमिनिक बेस10 - जैक लीच6 - जेम्स एंडरसन5 - दिलरुवान परेरा

इंग्लैंड को जीत के लिए मिला 164 रन का टारगेट

श्रीलंका ने हालांकि अपने 381 रन के जवाब में इंग्लैंड को 344 रन पर आउट करके पहली पारी में 37 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी लेकिन उसकी टीम दूसरी पारी में केवल 126 रन पर सिमट गई।

चौथी पारी में जीत के लिए 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 89 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन स्पिनरों की मददगार पिच पर सिबले और अनुभवी बटलर की जोड़ी ने कोई और क्षति नहीं होने दी।

टॅग्स :जो रूटइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेटश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या