SL vs ENG, 2nd Test: जो रूट बने इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज

गॉल में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 344 रन पर सिमट गई। इस दौरान कप्तान जो रूट ने 186 रन की पारी खेली...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 25, 2021 10:36 AM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड-श्रीलंका के बीच गॉल में दूसरा टेस्ट जारी।पहली पारी में जो रूट डबल सेंचुरी से चूके।जो रूट बने इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी।

Sri Lanka vs England, 2nd Test: इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच गॉल में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसके चौथे दिन मेहमान इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 344 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ श्रीलंका के पास पहली पारी के आधार पर 37 रन की लीड है। 2 मुकाबलों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से लीड में है। ऐसे में श्रीलंका को हर हाल में इस मैच को जीतने की जरूरत है।

जो रूट ने डेविड गोवर को छोड़ा पीछे

इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में कप्तान जो रूट भले ही डबल सेंचुरी चूक गए, लेकिन वह इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में चौथे पायदान पर आ गए हैं। रूट ने 99 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में अब तक 8238 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में एलिस्टर कुक टॉप पर हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए सर्वाधिक 12472 टेस्ट रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन:

12472 - एलिस्टर कुक (161 मैच)8900 - ग्राम गूच (118 मैच)8463 - एलेस स्टीवर्ट (133 मैच)8238 - जो रूट (99* मैच)8231 - डेविड गोवर (117 मैच)

एंजेलो मैथ्यूज का शतक, श्रीलंका ने बनाए 381 रन

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज (110), निरोशन डिकवेला (92) के दम पर 381 रन बना। इनके अलावा कप्तान दिनेश चांडीमल ने 52, जबकि दिलरुवान परेरा ने 67 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी टीम की ओर से जेम्स एंडरसन ने 6, जबकि मार्क वुड ने 3 विकेट झटके।

जो रूट डबल सेंचुरी चूके, इंग्लैंड 344 रन पर ढेर

इसके जवाब में इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 344 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम की ओर से कप्तान जो रूट ने 309 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौकों की मदद से 186 रन बनाए, जबकि जोस बटलर 55 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। श्रीलंका की तरफ से लसिथ एम्बुलडेनिया ने सर्वाधिक 7 विकेट अपने नाम किए।

टॅग्स :जो रूटइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेटश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या