श्रीलंका ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को बनाया बैटिंग कोच, वर्ल्ड कप के लिए टीम करेगी खास तैयारी

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन लुईस को श्रीलंका का नया बल्लेबाजी कोच बनाया गया है।

By भाषा | Published: December 13, 2018 4:31 PM

Open in App

कोलंबो, 13 दिसंबर। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन लुईस को श्रीलंका का नया बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। उन्हें श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम को अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव रिक्सन को क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त करने के कुछ दिनों बाद लुईस की नियुक्ती की घोषणा की गई।

श्रीलंका क्रिकेट की पेशकश स्वीकार करने से पहले 43 साल के लुईस डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब के मुख्य कोच थे। लुईस ने इंग्लैंड की ओर से 13 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट 2006 में श्रीलंका के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने 27 रन बनाए।

लुईस इसी महीने श्रीलंका के न्यूजीलैंड दौरे के लिए 64 साल के रिक्सन के साथ जुड़ेंगे। न्यूजीलैंड दौरे पर श्रीलंका को दो टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना है।

श्रीलंका को 24 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया में भी दो टेस्ट खेलने हैं। श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एश्ले डिसिल्वा ने कहा कि लुईस और रिक्सन जुलाई 2019 में खत्म होने वाले विश्व कप तक राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देंगे।

टॅग्स :श्री लंकाआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या