SL Vs SA T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 99 रन बनाने में छूटे श्रीलंका के पसीने, फिर ऐसे जीता मैच

इस श्रीलंकाई दौरे पर दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से जीत हासिल की।

By विनीत कुमार | Published: August 15, 2018 12:45 PM2018-08-15T12:45:28+5:302018-08-15T12:45:28+5:30

sri lanka beat south africa by 3 wickets in only t20 international match | SL Vs SA T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 99 रन बनाने में छूटे श्रीलंका के पसीने, फिर ऐसे जीता मैच

श्रीलंका Vs दक्षिण अफ्रीका

googleNewsNext

कोलंबो, 15 अगस्त: श्रीलंका ने आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गये बेहद रोमांचक एकमात्र टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 99 रनों का लक्ष्य था और उसने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। एक समय मुश्किल में नजर आ रही श्रीलंकाई टीम के लिए विकेटकीपर दिनेश चंदीमल ने नाबाद 36 रन बनाये। वहीं, धनंजय डी सिल्वा ने 31 रनों का योगदान दिया।

99 रन बनाने में छूटे श्रीलंका के पसीन

श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। उसके दो विकेट 6 रनों पर ही गिर गये। कुशाल परेरा 3 और कुशाल मेंडिस 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चंदीमल और डी सिल्वा ने 53 रनों की साझेदारी कर टीम को आसान जीत की ओर बढ़ाया। हालांकि, मैच में असली मोड़ अभी आना बाकी था। 8वें ओवर में डि सिल्वा के आउट होने के बाद दासुन शनाका (16) आए और तीसरे विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी की।

यहां तक मैच श्रीलंका के कब्जे में नजर आ रहा था लेकिन एक के बाद एक शनाका, थिसारा परेरा (0) और अकिला धनंजय (2) के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी हो गया। हालांकि, चांदीमल जमे रहे और टीम को जीत तक ले गये। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी और जूनियर डाला ने 2-2 विकेट झटके। डेपी डुमिनी को एक सफलता मिली।

इससे पहले टॉस दक्षिण अफ्रीका ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। हालांकि, लक्षण संदाकन (19/3), धनंजय डी सिल्वा (22/2) और अकिला धनंजय (15/2) की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम 16.4 ओवर में 98 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे बड़ी पारी क्विंटन डि कॉक ने खेली। उन्होंने 20 रन बनाये। बता दें कि इस श्रीलंकाई दौरे पर दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से जीत हासिल की।

Open in app