Sri Lanks Vs South Africa: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में कसा शिकंजा, 490 के टार्गेट के सामने मुश्किल में दक्षिण अफ्रीका

श्रीलंका ने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 124 रन पर समेटने के बाद 214 रन की बढ़त हासिल की थी।

By भाषा | Published: July 22, 2018 6:47 PM

Open in App

कोलंबो, 22 जुलाई: श्रीलंका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को विशाल लक्ष्य देने के बाद दूसरी पारी में उसके पांच विकेट चटकाकर श्रृंखला में क्लीनस्वीप की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाज क्रम एक बार फिर नाकाम रहा जिससे 490 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच विकेट 139 रन तक गंवाकर संकट में थी।

दिन का खेल खत्म होने पर थ्यूनिस डि ब्रूइन 45 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि तेंबा बावुमा 14 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। श्रीलंका की ओर से आफ स्पिनर अकिला धनंजय और बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि आफ स्पिनर दिलरूवान परेरा ने डीन एल्गर (37) की पारी का अंत किया।

श्रीलंका ने पहली पारी में मेहमान टीम को 124 रन पर समेटने के बाद 214 रन की बढ़त हासिल की और फिर दूसरी पारी पांच विकेट पर 275 रन बनाने के बाद घोषित की।  वर्ष 2006 के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली श्रृंखला जीतने की कोशिशों में जुटे श्रीलंका ने आज सुबह 47 ओवर बल्लेबाजी की और इस दौरान सिर्फ कल के नाबाद बल्लेबाजों दिमुथ करूणारत्ने (85) और एंजेलो मैथ्यूज (71) के विकेट गंवाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 154 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के गॉल क्रिकेट स्टेडियम के अस्तित्व पर मंडराया खतरा, इस वजह से किया जा सकता है नष्ट

टॅग्स :श्री लंकासाउथ अफ़्रीकाकेशव महाराज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या