साउथ अफ्रीका के ये 15 खिलाड़ी देंगे टीम इंडिया को चुनौती, जानिए कैसा है इनका रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।

By सुमित राय | Updated: January 1, 2018 15:37 IST2018-01-01T15:35:07+5:302018-01-01T15:37:01+5:30

south african team against india for 1st test | साउथ अफ्रीका के ये 15 खिलाड़ी देंगे टीम इंडिया को चुनौती, जानिए कैसा है इनका रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के ये 15 खिलाड़ी देंगे टीम इंडिया को चुनौती, जानिए कैसा है इनका रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, हालांकि चोटिल खिलाड़ियों के कारण दोनों टीमें परेशान हैं। साउथ अफ्रीका की टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें भारतीय मूल के केशव महाराज में शामिल हैं।

साउथ अफ्रीका की टीम में जिंबाब्बे के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान मांसपेशी में खिंचाव झेलने वाले क्विंटन डि कॉक को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। टीम में सात बल्लेबाज हैं, जबकि पांच तेज गेंदबाज हैं। वहीं टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन की भी एक बार फिर से वापसी हुई है।

साउथ अफ्रीका की टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, थ्युनिस डी ब्रुयन, एबी डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडेन मर्क्रम, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मोरिस, आंदिल फेलुकवायो, कागिसो राबाडा, वर्नोन फिलैंडर और डेल स्टेन।

फाफ डु प्लेसिस : साउथ अफ्रीका के कप्तान प्लेसिस ने 45 टेस्ट मैचों में 46.54 की औसत से 2839 रन बनाए हैं। इसमें 7 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है।

हाशिम अमला : 34 साल के अमला ने 110 टेस्ट मैचों में 49.61 की औसत से 8583 रन बनाए है, जिसमें 28 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है। अमला का उच्चतम स्कोर 311* है।

तेम्बा बावुमा : 27 साल के बावुमा मिडल ऑर्डर बैट्समैन हैं और इन्होंने 27 टेस्ट मैचों में 45.89 की औसत से 1259 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 9 अर्थशतक शामिल है।

क्विंटन डी कॉक : 25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक ने 26 टेस्ट मैचों में 71.82 की स्ट्राइक रेट से 1578 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है।

थ्युनिस डी ब्रुयन : 25 साल के ब्रुयन मिडल ऑर्डर बैट्समैन हैं और अब तक इन्होंने सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें इन्होंने 72 रन बनाए हैं।

एबी डिविलियर्स : 34 साल के डिविलियर्स की पहचान विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में है। इन्होंने 107 टेस्ट मैचों में 50.47 की औसत से 8127 रन बनाए हैं। जिसमें 21 शतक और 40 अर्धशतक शामिल है। डिविलियर्स का उच्चतक स्कोर 278* रन है।

डीन एल्गर : सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने 42 टेस्ट मैचों में 42.12 की औसत से 2654 रन बनाए हैं। इसमें 10 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है। एल्गर का उच्चतम स्कोर 199 है।

एडेन मर्क्रम : सलामी बल्लेबाज एडेन ने अब तक सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 95 की औसत से 380 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।

केशव महाराज : भारतीय मूल के केशव महाराज को गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है। केशव 14 मैचों में 56 विकेट लिए हैं। केशव ने 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।

मोर्ने मोर्केल : 33 साल के मोर्ने मोर्कल साउथ अफ्रीका टीम के महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं। उन्होंने 80 मैचों में 281 विकेट लिए हैं। मोर्केल ने 7 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।

क्रिस मोरिस : ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल क्रिस मोरिस ने 3 टेस्ट मैचों में 12 विकेट लेने के साथ 173 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है।

आंदिल फेलुकवायो : 21 साल के आंदिल ने इससे पहले सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं और सिर्फ 9 विकेट लिए हैं। आंदिल को एक बार फिर टीम में जगह दी गई है।

कागिसो राबाडा : 22 साल के राबाडा ने अब तक खेले 23 मैचों में 105 विकेट लिए हैं। राबाडा नें एक इनिंग में 5 विकेट लेने का कारनामाव 7 बार कर चुके हैं।

वर्नोन फिलेंडर : 32 साल के फिलेंडर ने 47 मैचों में कुल 173 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक इनिंग में 7 बार चार विकेट और 11 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।

डेल स्टेन : 34 साल के डेल स्टेन साउथ अफ्रीका टीम के महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं और लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। स्टेन ने 85 मैचों में 417 विकेट लिए हैं।

Open in app