HighlightsSouth Africa vs Sri Lanka, 2nd Test series: डेन पैटरसन और स्पिनर केशव महाराज ने दो दो विकेट झटके। South Africa vs Sri Lanka, 2nd Test series: तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को आउट किया।South Africa vs Sri Lanka, 2nd Test series: दोनों 39-39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
South Africa vs Sri Lanka, 2nd Test series: श्रीलंका की टीम जीत से 143 रन दूर है। सीरीज में 1-0 से आगे दक्षिण अफ्रीका जीत से 5 विकेट दूर है। दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां दूसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका को जीत के लिए 348 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में स्टंप तक मेहमान टीम ने पांच विकेट पर 205 रन बना लिये।
तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को आउट कर शुरुआत की जिसके बाद डेन पैटरसन और स्पिनर केशव महाराज ने दो दो विकेट झटके। कप्तान धनंजय डि सिल्वा और कुसल मेंडिस ने स्टंप तक नाबाद 83 रन की साझेदारी बनाकर श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 122 रन से पांच विकेट पर 205 रन तक पहुंचा दिया। दोनों 39-39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।