SA Vs PAK 2nd Test: डु प्लेसिस की कप्तानी पारी से दक्षिण अफ्रीका मजबूत, पाकिस्तान पर 205 रनों की बढ़त

फाफ डु प्लेसिस ने करीब छह घंटे तक बल्लेबाजी की, इसके लिये उन्होंने 226 गेंद का सामना किया और 13 चौके जमाये।

By भाषा | Published: January 05, 2019 5:49 AM

Open in App

केपटाउन: कप्तान फाफ डु प्लेसिस के शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका शुक्रवार को न्यूलैंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन छह विकेट पर 382 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच गया।

डु प्लेसिस ने 103 रन बनाकर अपना नौंवा टेस्ट शतक जड़ा जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका 205 रन से आगे हो गया है। पाकिस्तान की पहली पारी महज 177 रन पर सिमट गयी थी। 

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस ने तेम्बा बावुमा (75, 162 गेंद में 10 चौके) के साथ मिलकर पांचवें विकेट केलिये 156 रन की भागीदारी निभायी और एक समय 149 रनों पर चार विकेट गंवा चुकी अपनी टीम को 300 के पार पहुंचाया। 

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक 71 गेंद में 55 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि वर्नोन फिलैंडर छह रन बनाकर दूसरे छोर पर मौजूद हैं। 

डु प्लेसिस ने करीब छह घंटे तक बल्लेबाजी की, इसके लिये उन्होंने 226 गेंद का सामना किया और 13 चौके जमाये। हालांकि जब वह 96 रन पर खेल रहे थे, तब पाकिस्तानी कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद लेग साइड पर उनका कैच नहीं लपक सके और उन्हें जीवनदान दिया। 

पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी अब तक सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं और उन्होंने 3 विकेट झटके हैं। मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अब्बास और शान मसूद को एक-एक सफलता मिली है। दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे है। दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट 6 विकेट से जीता था।

टॅग्स :फाफ डु प्लेसिससाउथ अफ़्रीकापाकिस्तानक्विंटन डी कॉक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या