ENG vs SA: क्रिकेट मैदान पर फिर से दोहराया गया इतिहास, एक ही ओवर में आई 6 बाउंड्री

इंग्लैंड ने पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका को पारी और 53 रन से हराकर सीरीज में 2-1 से लीड बना ली है। अब श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 24-28 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 20, 2020 3:34 PM

Open in App

इंग्लैंड के खिलाफ 20 जनवरी को साउथ अफ्रीका को जरूर हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनके निचले क्रम के बल्लेबाज केशव महाराज ने इस दौरान कारनामा कर दिखाया।

केशव महाराज ने जो रूट के एक ही ओवर की लगातार 5 गेंदों पर बाउंड्री (4 4 4 6 6) लगाई, जबकि लास्ट बॉल पर टीम को बाई का चौका मिल गया। ऐसे में सभी 6 गेंदों पर बाउंड्री आई और इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड की फिर से बराबरी हो गई।

टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर के दौरान सर्वाधिक रन:28 ब्रायन लारा (466444) बनाम आर रिचर्डसन, जोहान्सबर्ग 2003/0428 जॉर्ज बेली (462466) बनाम जेम्स एंडरसन, पर्थ 2013/1428 केशव महाराज (444664b) बनाम जो रूट, पोर्ट एलिजाबेथ 2019/2027 शाहिद अफरीदी (666621) बनाम हरभजन सिंह, लाहौर 2005/06

इंग्लैंड ने पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका को पारी और 53 रन से हराकर सीरीज में 2-1 से लीड बना ली है। अब श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 24-28 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 499 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका पहली पारी में 209, जबकि दूसरी इनिंग में सिर्फ 237 रन पर सिमट गया।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या