SA vs ENG, 1st Test: जोफ्रा आर्चर ने झटके 5 विकेट, दक्षिण अफ्रीका ने 272 पर सिमटने के बावजूद इंग्लैंड को दिया 376 का लक्ष्य

South Africa vs England, 1st Test: दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड को मिला 376 रन का लक्ष्य

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 28, 2019 06:40 PM2019-12-28T18:40:07+5:302019-12-28T18:40:07+5:30

South Africa vs England, 1st Test: Jofra Archer takes five wickets, South Africa set 376 runs target for England | SA vs ENG, 1st Test: जोफ्रा आर्चर ने झटके 5 विकेट, दक्षिण अफ्रीका ने 272 पर सिमटने के बावजूद इंग्लैंड को दिया 376 का लक्ष्य

सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में जोफ्रा आर्चर ने झटके 5 विकेट

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में इंग्लैंड को दिया 376 रन का लक्ष्यआर्चर की घातक गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 272 पर सिमटी

दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को जीत के लिए 376 रन का लक्ष्य दिया है। मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी दूसरी पारी 272 रन पर ऑल आउट हो गई और उसने पहली पारी की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड के सामने 376 रन का लक्ष्य रखा। 

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 284 रन बनाने के बाद मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को 181 रन पर समेटते हुए 103 रन की बढ़त हासिल की थी। 

जोफ्रा आर्चर ने झटके 5 विकेट, दक्षिण अफ्रीका 272 पर सिमटा

तीसरे दिन इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 102 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 272 के स्कोर पर समेटेन में अहम भूमिका निभाई। 

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके 4 विकेट 63 रन पर गिर गए और 153 रन तक आधी टीम पविलिनय लौट गई। 

हालांकि वॉन डर डुसने की 51, वर्नोन फिलैंडर की 46, एनरिक नोर्त्जे की 40 और क्विंटन डि कॉक की 34 रन की पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीकी टीम 272 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो गई। 

इससे पहले मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने वर्नोन फिलैंडर के 4 और कगीसो रबादा के 3 विकेटों की मदद से इंग्लैंड को पहली पारी में 181 रन पर समेट दिया था। दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डि कॉक की 95 रन की पारी की बदौलत पहली पारी में 284 रन बनाए थे।

Open in app