SA vs AUS: लाबुशेन का शतक बेकार, दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा वनडे जीत किया ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सूपड़ा साफ

South Africa vs Australia, 3rd ODI: मार्नस लाबुशेन के पहले वनडे शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी, जिससे उनसे सीरीज 0-3 से गंवा दी

By भाषा | Published: March 8, 2020 08:26 AM2020-03-08T08:26:04+5:302020-03-08T08:27:09+5:30

South Africa vs Australia: Marnus Labuschagne maiden ODI century in vain, As All-Round South Africa Clinch ODI Series 3-0 Against Australia | SA vs AUS: लाबुशेन का शतक बेकार, दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा वनडे जीत किया ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सूपड़ा साफ

हेनरिक क्लासेन ने तीन मैचों में केवल एक बार आउट होकर 242 रन बनाए (AFP)

googleNewsNext
Highlightsमार्नस लाबुशेन ने 108 गेंद की पारी में आठ चौके लगायेदक्षिण अफ्रीका ने 4.3 ओवर बाकी रहते ही हासिल किया 255 रन का लक्ष्य

पोटचेफ्स्ट्रूम: मार्नुस लाबुशेन (108) की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली शतकीय पारी पर जान जान स्मट्स (84 रन और दो विकेट) का हरफनमौला खेल भारी पड़ा जिससे दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शनिवार को खेले गये तीसरे एकदिवसीय मैच में 4.3 ओवर शेष रहते हुए छह विकेट से जीत दर्ज कर श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 254 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने 45.3 ओवर में चार विकेट पर 258 रन बनाकर जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका के लिए मैन ऑफ द मैच रहे स्मट्स ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाये जबकि काइल वेरेन्ने (50) और हेनरिच क्लासेन (नाबाद 68) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

श्रृंखला में 242 रन बनाने वाले क्लासेन मैन ऑफ द सीरीज रहे। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की लगातार तीसरी एकदिवसीय श्रृंखला और सितंबर 2016 के बाद खेले गये पिछले 12 मैचों में 11 वीं जीत है।

लाबुशेन के लिए यह मुकाबला बेहद खास था जिनका जन्म यहां से 50 किलोमीटर दूर कलेर्क्सडोर्प में हुआ था और नौ साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में बसने से पहले उन्होंने पोटचेफ्स्ट्रूम में ही अपनी प्रारंभिक शिक्षा हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबला जीतकर पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर ली थी।

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया पर सूपड़ा साफ होने का खतरा उस समय और गहरा गया जब टीम ने 55 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद लाबुशेन ने डॉर्सी शॉर्ट (36), मिशेल मार्श (32) और झाय रिचर्डसन (नाबाद 24) के साथ उपयोगी साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

आखिरी ओवर में एनरिच नोर्टजे (35 रन पर दो विकेट) की गेंद पर आउट होने से पहले लाबुशेन ने 108 गेंद की पारी में आठ चौके लगाये। उन्होंने रिचर्डसन के साथ 45 गेंदों में 64 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए नोर्टजे और स्मट्स ने दो-दो विकेट लिये। 

Open in app