दक्षिण अफ्रीका के जेपी ड्यूमिनी ने एक ओवर में 37 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ड्यूमिनी ने यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका की एक लिस्ट-ए मैच में केप कोबराज टीम की ओर से खेलते नाइट्स के खिलाफ किया। ड्यूमिनी ने इस मैच में 37 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रनों की नाबाद पारी खेली।
इस मैच में टॉस नाइट्स की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 239 रन बनाए। जवाब में केप कोबरा ने महज 37 ओवरों में दो विकेट खोकर 245 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
ड्यूमिनी ने एक ओवर में बनाए 37 रन
केप कोबराज की पारी के 37वें ओवर में एडी लेई गेंदबाजी करने आए। ड्यूमिनी ने इस ओवर में पांच छक्के जड़े। उन्होंने पहले चार गेंदों पर छक्का लगाया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर 2 रन लिए। हालांकि, इसके बाद छठी गेंद लेई ने नो बॉल डाल दी जिस पर ड्यूमिनी ने चौका जड़ा। इसके बाद आखिरी गेंद पर ड्यूमिनी ने एक और छक्का लगाकर यह शानदार रिकॉर्ड बनाया। दक्षिण अफ्रीका में लिस्ट-ए मैचों में यह नया रिकॉर्ड है।
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड इस खिलाड़ी के नाम
वैसे, 50 ओवर के मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुमबुरा के नाम है। एल्टन ने अक्टूबर-2013 में ढाका प्रीमियर लीग के 50 ओवर के एक मैच में एक ही ओवर में 39 रन ठोके थे।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स भी 2007 के वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं। ड्यूमिनी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 46 टेस्ट, 179 वनडे और 73 टी20 मैच खेले हैं।