SA Vs ZIM: जिम्बाब्वे को पहले वनडे में हराने में दक्षिण अफ्रीका के छूटे पसीने, बनाने थे केवल 118 रन

दक्षिण अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन सबसे अधिक 44 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली।

By विनीत कुमार | Published: September 30, 2018 08:14 PM2018-09-30T20:14:21+5:302018-09-30T20:14:21+5:30

south africa beat zimbabwe by 5 wickets in 1st odi at kimberley | SA Vs ZIM: जिम्बाब्वे को पहले वनडे में हराने में दक्षिण अफ्रीका के छूटे पसीने, बनाने थे केवल 118 रन

दक्षिण अफ्रीका Vs जिम्बाब्वे (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 30 सितंबर: मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को पहले वनडे में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका को 118 रनों का आसान लक्ष्य मिला था लेकिन इस बनाने में भी दक्षिण अफ्रीका को अपने 5 विकेट गंवाने पड़े। आखिरकार दक्षिण अफ्रीका ने 26.1 ओवर में 119 रन बनाए हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन सबसे अधिक 44 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली और पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। क्लासेने अपनी पारी में दो छक्के और 5 चौके लगाए। वहीं, सलामी बल्लेबाज ऐडेन मार्कराम ने 27 रनों का योगदान दिया। जेपी डुमिनी (नाबाद 16) और विलेम मुल्डर (नाबाद 14) ने दक्षिण अफ्रीका को जीत तक पहुंचाया।

जिम्बाब्वे की ओर से टेंडाइ चतारा और विलिंगटन मसाकाद्जा ने दो-दो विकेट झटके। ब्रेंडन मवुटा को एक सफलता मिली।

इससे पहले जिम्बाब्वे की टीम पहले बैटिंग करते हुए केवल 117 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के सामने कमजोर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम के केवल दो बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा (25) और एल्टन चिगुमबुरा (27) कुछ हद तक संघर्ष कर सके।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिडी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 8.1 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं, कगिसो रबादा ने 8 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट झटके। एंडिले फेलुकवायो और इमरान ताहिर ने भी 2-2 विकेट झटके। एक सफलता विलेम मल्डर को मिली।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिडी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 8.1 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं, कगिसो रबादा ने 8 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट झटके। एंडिले फेलुकवायो और इमरान ताहिर ने भी 2-2 विकेट झटके। एक सफलता विलेम मल्डर को मिली।
मसाकाद्जा ने 52 गेंदों की पारी में 4 चौके लगाए वहीं, चिगुमबुरा ने 37 गेंदों पर 27 रन बनाए। चिगुमबुरा ने अपनी पारी में 4 चौके लगाए। 

Open in app