AUS Vs SA: डु प्लेसिस-मिलर का धमाल, दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में 9 साल बाद जीती वनडे सीरीज

ऑस्ट्रेलिया की पिछले 9 वनडे मैचों में यह 8वीं हार है। खास ये भी है कि इस साल खेले 13 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने केवल दो जीत हासिल की है।

By विनीत कुमार | Published: November 11, 2018 04:58 PM2018-11-11T16:58:28+5:302018-11-11T16:58:28+5:30

south africa beat australia by 40 runs in 3rd odi to clinch series by 2 1 | AUS Vs SA: डु प्लेसिस-मिलर का धमाल, दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में 9 साल बाद जीती वनडे सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext

नई दिल्ली: फाफ डु प्लेसिस (125) और डेविड मिलर (139) के शानदार शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 40 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज जीत ली है। होबार्ट में रविवार को खेले गये इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 321 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम शॉन मार्श (106) के शतकीय पारी के बावजूद निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 280 रन ही बना सकी।

साल 2009 के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती है। ऑस्ट्रेलिया की पिछले 9 वनडे मैचों में यह 8वीं हार है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले ही मैच और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में जीत हासिल कर पिछली 7 हारों का क्रम तोड़ा था। खास ये भी है कि इस साल खेले 13 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने केवल दो जीत हासिल की है।

डेल स्टेन और रबादा ने झटके 3-3 विकेट

बहरहाल, तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्श के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 63 और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स केरे ने 42 रनों की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल 45 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेल स्टेन और कागिसो रबादा ने तीन-तीन विकेट झटके। ड्वायन प्रेटोरियस को दो सफलता मिली। लुंगी एंगिडी ने एक विकेट झटका। 

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके तीन विकेट 39 रनों तक गिर गये। टीम के ओपनर क्रिस लिन बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गये। मध्यक्रम ने जरूर संघर्ष दिखाया और ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई लेकिन लगातार गिरते विकेटों ने उसे जीत से दूर कर दिया।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। डेविड मिलर और डु प्लेसिस के बीच 252 रन की भागीदारी से दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 320 रन बनाये। 

यह जोड़ी 16वें ओवर में तब मैदान में उतरी जब टीम का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन था। मिलर ने 139 रन की पारी खेलकर वनडे में पांचवां शतक जड़ा जबकि डु प्लेसिस का यह 10वां सैकड़ा था, उन्होंने 125 रन बनाये। 

दोनों खिलाड़ियों ने पारी के दौरान मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया। डु प्लेसिस ने 11 चौके और एक छक्के की मदद से 105 गेंद में अपना शतक बनाया। वहीं मिलर ने 95 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 100 रन पूरे किये। 

डु प्लेसिस जब 29 रन पर थे, उनका कैच छूट गया था जबकि मिलर जब 41 रन पर थे तब पगबाधा का फैसला रिव्यू में बदल दिया गया। 
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में मिशेल स्टार्क और मार्कस ने दो-दो विकेट चटकाये। जोस हाजेलवुड को एक सफलता मिली।

Open in app