SA VS AUS: दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर 'सबसे बड़ी' जीत, फिलेंडर ने झटके 6 विकेट

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 488 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 221 रनों पर सिमट गया था।

By विनीत कुमार | Published: April 3, 2018 04:22 PM2018-04-03T16:22:28+5:302018-04-03T16:34:11+5:30

south africa beat australia by 492 runs johannesburg test vernon Philander claims 6 wickets | SA VS AUS: दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर 'सबसे बड़ी' जीत, फिलेंडर ने झटके 6 विकेट

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

googleNewsNext

नई दिल्ली, 3 अप्रैल: वर्नोन फिलेंडर की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को जोहांसबर्ग में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 492 रनों से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। फिलेंडर ने 13 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट झटके। बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद लगातार मुश्किलों में घिरी कंगारू टीम को तीसरे टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा था। 

दक्षिण अफ्रीका की 'सबसे बड़ी' जीत

ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 612 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 119 रनों पर सिमट गई। टीम के सात बल्लेबाज आखिरी दिन केवल 83 मिनट के अंदर सिमट गए।  दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 1970 के बाद अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीती है। साथ ही रनों के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर ये सबसे बड़ी जीत है। 


बहरहाल, चौथे दिन के तीन विकेट पर 88 रनों से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिन के पहले ही ओवर में दो झटके लगे। फिलेंडर ने पहले शॉन मार्श (7) और फिर उनके भाई मिशेल मार्श (0) को पविलियन भेज दिया। इसके कुछ देर बाद फिलेंडर के ओवर में गेंद पीटर हैड्सकॉम्ब (24) के बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर विकेटों में समा गई। (और पढ़ें- ईश सोढ़ी के संघर्ष से बचा न्यूजीलैंड, 34 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ घर में जीता टेस्ट सीरीज)

कप्तान टिम पेन (7) भी कुछ खास नहीं कर सके और फिलेंडर की ही गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक को कैच थमा बैठे। आखिरी बल्लेबाज के रूप में नाथन ल्योन रन आउट हुए।  बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 488 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 221 रनों पर सिमट गया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 344 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 612 का टार्गेट दिया।

चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 118 रनों से जीता था जबकि दूसरा टेस्ट मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट से अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे टेस्ट में बॉल टैम्परिंग विवाद सामने आया और दबाव के बीच ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में भी 322 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। (और पढ़ें- IPL ओपनिंग सेरेमनी में अब ये दो स्टार करेंगे परफॉर्म, चोट के कारण रणवीर सिंह बाहर)

Open in app