बेकार गई शिखर धवन की 52 रनों की धमाकेदार पारी, साउथ अफ्रीका ए ने भारतीय टीम को हराया

पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है और टीम अब भी 3-1 से आगे है।

By भाषा | Published: September 5, 2019 04:42 PM2019-09-05T16:42:17+5:302019-09-05T17:19:10+5:30

South Africa A beat India A by 4 runs despite Shikhar Dhawan's 52 runs inning | बेकार गई शिखर धवन की 52 रनों की धमाकेदार पारी, साउथ अफ्रीका ए ने भारतीय टीम को हराया

शिखर धवन नें 52 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

googleNewsNext
Highlightsशिखर धवन की 43 गेंद में 8 चौके की मदद से 52 रनों की पारी खेली।भारत को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ डकवर्थ लुईस से 4 रन से हार का सामना करना पड़ा।धवन ने फॉर्म में वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा, जबकि शिवम दुबे ने भी 31 रन का योगदान दिया।

तिरुवनंतपुरम, पांच सितंबर।शिखर धवन की 43 गेंद में 52 रन की पारी के बावजूद भारत ए को वर्षा से प्रभावित चौथे अनौपचारिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत चार रन से हार का सामना करना पड़ा।

धवन ने फॉर्म में वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा, जबकि शिवम दुबे ने भी 31 रन का योगदान दिया, लेकिन भारत ए बड़ी साझेदारियां करने और डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 25 ओवर में 193 रन के संशोधित लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहा।

दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से मार्को जेनसन (25 रन पर तीन विकेट), एनरिच नोर्तजे (36 रन पर तीन विकेट) और लूथो सिपामला (55 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

बुधवार को बारिश के कारण मैच रिजर्व दिन में खिंचा और भारत ए की टीम 7.4 ओवर में एक विकेट पर 56 रन से आगे खेलने उतरी। लेकिन नौ विकेट हाथ में होने के बावजूद भारतीय टीम 17 .2 ओवर में जरूरी 137 रन बनाने में नाकाम रही। दक्षिण अफ्रीका ए ने जब 25 ओवर में एक विकेट पर 137 रन बनाए थे, जब बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। मैच दोबारा शुरू होने पर भारत ए को 25 ओवर में 193 रन का लक्ष्य मिला था।

बता दें कि पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है और टीम अब भी 3-1 से आगे है।

Open in app