'अब मुझे कोई गाली नहीं दे रहा...', कोहली से जुड़े विवाद और रोहित को कप्तान बनाने से जुड़े फैसले पर छलका गांगुली का दर्द

अब जब भारतीय टीम ने 2024 का टी20 विश्वकप जीत लिया है और हर को कप्तान रोहित के नेतृत्व की तारीफ कर रहा है तब सौरव गांगुली ने उस समय को याद किया है जब रोहित को कप्तान बनाने पर उनकी आलोचना हो रही थी।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 14, 2024 11:49 IST2024-07-14T11:47:07+5:302024-07-14T11:49:20+5:30

Sourav Ganguly pain spilled over controversy related to Kohli and decision related to making Rohit captain | 'अब मुझे कोई गाली नहीं दे रहा...', कोहली से जुड़े विवाद और रोहित को कप्तान बनाने से जुड़े फैसले पर छलका गांगुली का दर्द

सौरव गांगुली

Highlightsकोहली से जुड़े विवाद और रोहित को कप्तान बनाने से जुड़े फैसले पर छलका गांगुली का दर्दकहा- वह मैं ही था जिसने रोहित को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया थाकहा- सभी ने इसके लिए मुझे गाली देना बंद कर दिया है

नई दिल्ली: साल 2021 में विश्वकप अभियान के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके कुछ समय बाद वनडे और फिर टेस्ट की कप्तानी छोड़कर कोहली ने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने का फैसला किया। तब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली थे। उस समय कहा गया कि कोहली और गांगुली के बीच मतभेद हैं और विराट के कप्तानी छोड़ने के फैसले के पीछे की वजह गांगुली से अनबन है। इसके बाद गांगुली ने ही रोहित शर्मा को कप्तान बनाने का फैसला किया था।   

अब जब भारतीय टीम ने 2024 का टी20 विश्वकप जीत लिया है और हर को कप्तान रोहित के नेतृत्व की तारीफ कर रहा है तब सौरव गांगुली ने उस समय को याद किया है जब रोहित को कप्तान बनाने पर उनकी आलोचना हो रही थी। भारत के पूर्व कप्तान ने एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कहा कि जब मैंने रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी तो सभी ने मेरी आलोचना की। अब जब भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीता है, तो सभी ने इसके लिए मुझे गाली देना बंद कर दिया है। गांगुली ने कहा कि वास्तव में मुझे लगता है कि हर कोई भूल गया है कि वह मैं ही था जिसने उसे भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया था।

बता दें कि रोहित और कोहली दोनों टी 20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। नए मुख्य कोच गौतम गंभीर भविष्य की रणनीति तय कर रहे हैं और भारतीय टीम अब भविष्य की ओर देख रही है। हालांकि रोहित और कोहली हालांकि टेस्ट और वनडे खेलना जारी रखेंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में पुष्टि की है कि दोनों खिलाड़ी अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे। इसके अलावा  रोहित मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तान बने रहेंगे।

माना जाता है कि कोहली के कप्तानी छोड़ने और उससे उपजे विवाद के कारण ही सौरव गांगुली को बोर्ड अध्यक्ष का पद गंवाना पड़ा। हालांकि अब काफी समय बीत चुका है और सौरव गांगुली अन्य जिम्मेदारियों में व्यस्त हो गए हैं। लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्वकप जीतने के बाद आया ये बयान दिखाता है कि दादा के मन में अब भी इस बात की टीस है कि उनके फैसले पर सवाल उठाए गए थे और विवाद हुआ था। 

Open in app