सौरव गांगुली ने दिए आईपीएल के भारत से बाहर होने के संकेत, कहा, 'साल के अंत तक नहीं खत्म होगा कोरोना'

Sourav Ganguly, IPL 2020: सौरव गांगुली ने कहा है कि इस साल के अंत तक कोविड-19 की स्थिति सुधरने वाली नहीं है, ऐसे में आईपीएल का देश में आयोजन मुश्किल है

By भाषा | Published: July 7, 2020 12:12 PM2020-07-07T12:12:46+5:302020-07-07T12:12:46+5:30

Sourav Ganguly Hints At IPL 2020 set to move Outside India Due To Coronavirus Situation | सौरव गांगुली ने दिए आईपीएल के भारत से बाहर होने के संकेत, कहा, 'साल के अंत तक नहीं खत्म होगा कोरोना'

सौरव गांगुली ने कहा कि आईपीएल 2020 का आयोजन भारत में सभंव नहीं (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsसौरव गांगुली ने कहा कि साल के अंत तक नहीं सुधरेगी कोरोना का स्थितिगांगुली ने कहा कि आईपीएल आयोजन के लिए भारत पहली प्राथमिकता, पर कोरोना की वजह से मुश्किल

नई दिल्ली: बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि देश को इस साल के आखिर या अगले साल की शुरूआत तक कोविड-19 महामारी को झेलना होगा। उनके इस बयान से यह लगभग साफ हो गया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन भारत में नहीं होगा।

टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ बातचीत में भारत में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में पूछे गये सवाल पर गांगुली ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगले दो-तीन-चार महीने थोड़े कठिन होंगे। हमें बस इसे सहन करना होगा और साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक जीवन सामान्य हो जाना चाहिए।’’

बीसीसीआई ने पहले ही सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल के आयोजन की योजना बनाई है। बोर्ड की पहली पसंद टूर्नामेंट के देश में आयोजन की होगी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के कारण ऐसा मुश्किल लग रहा है। कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। यूएई और श्रीलंका के बाद सोमवार को न्यूजीलैंड ने भी टूर्नामेंट की मेजबानी की पेशकश की है।

हमें इस साल के अंत तक रहना होगा सावधान: गांगुली

‘दादा ओपन विद मयंक’ कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मैं टीके (वैक्सीन) के निकलने का इंतजार करूंगा। तब तक, हमें थोड़ा और सावधान रहना होगा। हम जानते हैं कि क्या हो रहा है और हम बीमार नहीं पड़ना चाहते हैं। लार एक मुद्दा है। हो सकता है कि एक बार टीका लगने के बाद किसी भी अन्य बीमारी की तरह, सब कुछ ठीक हो जाएगा।’’

महामारी ने भले ही दुनिया को हमेशा के लिए बदल दिया हो, लेकिन बल्लेबाज गांगुली ने इसकी तुलना पिच सामंजस्य बैठाने से करते हुए कहा, ‘‘ यह बल्लेबाजी रणनीति की तरह है, यह सभी पिचों पर एक समान नहीं खेलते है। आप धीमी पिचों पर अलग तरह से खेलते हैं और जब यह सपाट होती है तो आपका तरीका दूसरा होता है। कोविड-19 भी उसी चरण में है, ठीक होने की चरण में।’’ गांगुली ने कहा, ‘‘ उम्मीद है कि साल के आखिर तक हम सब ठीक होंगे।’’ 

Open in app