स्मृति मंधाना बनीं आईसीसी विमेंस क्रिकेटर और विमेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर, देखिये अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

झूलन गोस्वामी के बाद स्मृति मंधाना कोई आईसीसी अवॉर्ड जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

By विनीत कुमार | Published: December 31, 2018 02:15 PM2018-12-31T14:15:45+5:302018-12-31T14:17:41+5:30

smriti mandhana wins icc womens cricketer and odi player of the year for 2018 | स्मृति मंधाना बनीं आईसीसी विमेंस क्रिकेटर और विमेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर, देखिये अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

स्मृति मंधाना (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlights1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर 2018 तक वोटिंग के आधार पर हुआ फैसलाझूलन गोस्वामी के बाद आईसीसी अवॉर्ड जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं मंधाना

भारत की महिला सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधानाआईसीसी विमेंस क्रिकटर ऑफ द ईयर और आईसीसी विमेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर घोषित किया गया है। बाएं हाथ की मंधाना ने इस साल 12 मैचों में 66.90 की औसत से 669 रन बनाये हैं।

साथ ही मंधाना ने इस साल 25 टी20 में 130.67 की स्ट्राइक रेट से 622 रन बनाये हैं। इस अवॉर्ड का फैसला 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर 2018 तक वोटिंग के आधार पर हुआ है।

इसी के साथ झूलन गोस्वामी के बाद मंधाना कोई आईसीसी अवॉर्ड जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। झूलन को 2007 में आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द ईयर घोषित किया गया था। 

बता दें कि मंधाना को इस साल (2018) आईसीसी ने विमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर और विमेंस टी20 इंटरनेशनल टीम में शामिल किया है। मंधाना पूरे साल शानदार फॉर्म में रही हैं और आईसीसी वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल तक भारत को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

मंधाना ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 में पांच मैचों में 125.35 की स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाये। मंधाना फिलहाल आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में चौथे और टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 10वें पायदान पर हैं।

आईसीसी के अनुसार मंधाना ने खुद के अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर कहा, 'अवॉर्ड्स खास होते हैं क्योंकि जब आप रन बनाते हैं तो चाहते हैं कि आपकी टीम जीत हासिल करे और फिर जब आपके प्रदर्शन को पहचान दी जाती है तो ये आपको अपनी टीम के लिए और अच्छा करने की प्रेरणा देता है।'

साथ ही मंधाना ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (किंबरले) मेरा शतक काफी संतोषजनक रहा और फिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ घर में सीरीज काफी अच्छा रहा। बहुत लोग कहते हैं कि मैं भारत में रन नहीं बनाती, ऐसे में ये मेरे लिए खुद को साबित करने के जैसा था। यह कुछ ऐसा था जिसने मुझे और बेहतर खिलाड़ी बनाया। साथ ही निश्चित रूप से आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20 के पहले चार मैच मेरे लिए यादगार रहे।'  

ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिस हिली को आईसीसी टी20 इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। हिली इस साल आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थीं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेसटन को आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर घोषित किया गया।

अवॉर्ड जीतने वाली सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

आईसीसी विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए रेचल हेओए फ्लिंट अवॉर्ड: स्मृति मंधाना
आईसीसी विमेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: स्मृति मंधाना
आईसीसी विमेंस टी20 इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर: एलिसा हिली (ऑस्ट्रेलिया)
आईसीसी विमेंस एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर: सोफी एक्लेसटन (इंग्लैंड)

Open in app