स्मृति मंधाना ने 60 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, टी20 में शतक जड़ने वाली बनीं दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने किया सुपर लीग टी20 में महज 60 गेंदों में शतक जड़ते हुए दिलाई अपनी टीम को जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 4, 2018 11:26 AM2018-08-04T11:26:23+5:302018-08-04T11:27:36+5:30

Smriti Mandhana scores t20 century in Kia Super League, joins Mithali Raj in elite list | स्मृति मंधाना ने 60 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, टी20 में शतक जड़ने वाली बनीं दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर

स्मृति मंधाना ने 60 गेंदों में ठोकी पहली टी20 सेंचुरी

googleNewsNext

लंदन, 04 अगस्त: एक तरफ कोहली ऐंड कंपनी इंग्लैंड को एजबेस्टन टेस्ट में कड़ी टक्कर दे रही है तो वहीं भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना भी इंग्लैंड में धमाल मचा रही हैं। कुछ दिन पहले ही किया सुपर लीग में 18 गेंदों में अर्धशतक ठोकते हुए महिला टी20 इतिहास की दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ने के बाद मंधाना ने 61 गेंदों में शतक ठोक दिया है। इसके साथ ही मंधाना टी20 में शतक जड़ने वाली मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। 

स्मृति मंधाना ने किया सुपर लीग में वेस्टर्न स्टोर्म की तरफ से लैंकशर थंडर के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले एग मैच में 60 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से तूफानी शतक ठोका। इससे पहले भारतीय महिला टीम की तरफ से टी20 क्रिकेट में सिर्फ मिताली राज ने शतक ठोका था जिन्होंने 2017 में रेलवे के लिए 100* रन बनाए थे। 

मंधाना की इस तूफानी पारी की बदौलत वेस्टर्न स्टोर्म ने लैंकशर थंडर को जीत के लिए मिले 154 रन के जवाब में 10 गेंदें बाकी रहते ही 7 विकेट से हरा दिया। मंधाना 61 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुईं लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुकी थीं।

इससे पहले लैंकशर थंडर ने एमी सैटर्थवेट की 57 गेंदों में 85 रन की तूफानी पारी की बदौलत 25 रन पर दो विकेट गंवाने के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बनाए। लैंकशर के लिए खेल रहीं एक और भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर खाता भी नहीं खोल पाईं। 

जीत के लिए मिले 154 रन के जवाब में स्टोर्म की शुरुआत भी खराब रही 6 रन पर पहला विकेट गिर गया। लेकिन स्मृति मंधाना ने 60 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से तूफानी शतक ठोकते हुए थंडर के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं और वेस्टर्न स्टोर्म ने ये मैच आसानी से 7 विकेट से जीत लिया।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app