श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली 71 रनों की पारी, मैच के बाद बताया भविष्य को लेकर अपनी चाहत

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 71 रन की पारी से उन्हें भारतीय टीम में नियमित जगह बनाने में मदद मिलेगी।

By भाषा | Published: August 12, 2019 12:47 PM2019-08-12T12:47:15+5:302019-08-12T12:47:15+5:30

Shreyas Iyer hopes to get more opportunities in Indian team | श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली 71 रनों की पारी, मैच के बाद बताया भविष्य को लेकर अपनी चाहत

श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली 71 रनों की पारी

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज के खिलाफ 59 रन की जीत के दौरान श्रेयस अय्यर 68 गेंद में 71 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने कप्तान विराट कोहली (120) के साथ 125 रन की साझेदारी की।

पोर्ट ऑफ स्पेन, 12 अगस्त। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 71 रन की पारी से उन्हें भारतीय टीम में नियमित जगह बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन का श्रेय भारत ए टीम के साथ बिताए समय को दिया।

एक साल बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले अय्यर ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 59 रन की जीत के दौरान 68 गेंद में 71 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने कप्तान विराट कोहली (120) के साथ 125 रन की साझेदारी की, जिससे भारत ने सात विकेट पर 279 रन बनाए। कोहली ने भी मैच के बाद कहा कि अय्यर की पारी ने उनके ऊपर से दबाव कम किया।

टी20 श्रृंखला के दौरान मौके से वंचित रहे 24 साल से अय्यर ने कहा, ‘‘मैं कुछ समय के लिए टीम में रहना चाहता हूं, निरंतरता हमेशा महत्वपूर्ण होती है। मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं।’’

पिछले महीने भारत ए के वेस्टइंडीज दौरे पर दो अर्धशतक जड़ने वाले अय्यर ने कहा कि परिस्थितियों की जानकारी होने के कारण वह एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त थे। अय्यर ने कहा, ‘‘यह अच्छा दिन रहा। मुझे पता था कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा, मैं भारत ए के लिए खेला और मैं इन मैदानों पर खेला, अपनी पारी को मैंने अच्छी गति दी और मुझे लगता है कि मैं अच्छा खेला।’’

कोहली के साथ साझेदारी पर अय्यर ने कहा, ‘‘मैंने फैसला किया कि मैं कोई जोखिम नहीं उठाऊंगा, विराट ने कहा कि हमें साझेदारी करने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोहली ने मेरा अच्छा समर्थन किया, हमने एक और दो रन लिए और जब मौका मिला तो बाउंड्री लगाई। हमने फैसला किया कि 250 रन अच्छा स्कोर रहेगा, बेशक हमने 30 रन अधिक बनाए। उन्होंने ने मुझे कम से कम 45वें ओवर तक बल्लेबाजी करने को कहा।’’

Open in app