इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कोहली को पीछे छोड़ बनाया नया टी20 रिकॉर्ड, मिली जिम्बाब्वे पर 74 रन से जीत

Shoaib Malik: जिम्बाब्वे में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज के दौरान इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 1, 2018 04:48 PM2018-07-01T16:48:14+5:302018-07-01T17:38:48+5:30

Shoaib Malik becomes third batsman to reach 2000 runs milestone in T20I | इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कोहली को पीछे छोड़ बनाया नया टी20 रिकॉर्ड, मिली जिम्बाब्वे पर 74 रन से जीत

शोएब मलिक

googleNewsNext

हरारे, 01 जुलाई: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच रविवार से शुरू हुई टी20 ट्राई सीरीज में पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाए। उसकी तरफ से ओपनर फखर जमान ने 61 और शोएब मलिक ने 37 रन की पारी खेली। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में ही जिम्बाब्वे को महज 74 रन पर समेटते हुए मैच 74 रन से जीत लिया। 

अपनी इस पारी के दौरान शोएब मलिका ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे किए और ये रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। शोएब ने ये उपलब्धि अपने 99वें टी20 इंटरनेशनल की 92वीं पारी के दौरान हासिल की। 

शोएब ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये उपलब्धि न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (2271) और उनके हमवतन ब्रैंडन मैकलम (2140) ने हासिल की थी। सबसे कम पारियों में ये उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकमल के नाम है जिन्होंने 66 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया था।

पढ़ें: टीम इंडिया इंग्लैंड में खेलेगी, 3 टी20, 3 वनडे, 5 टेस्ट, जानिए कब खेला जाएगा कौन सा मैच

रोचक बात ये है कि शोएब मलिक से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे थे लेकिन आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों में महज 9 रन बना पाने की वजह से अभी भी वह इस रिकॉर्ड से 8 रन दूर हैं। कोहली ने अब तक अपने 59टी20 इंटरनेशनल की 55 पारियों में 1992 रन बनाए हैं और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अब चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड की इस टी20 लीग से किया करार, मंधाना के बाद बनीं दूसरी भारतीय

36 वर्षीय शोएब मलिक ने टी20 के अलावा अपने करियर में अब तक 35 टेस्ट में 1898 रन, 261 वनडे में 6975 रन बनाए हैं।

Open in app