शोएब अख्तर बाबर आजम के 'अंग्रेजी सुधार रहा हूं' वाले बयान पर भड़के, कहा, 'वे चीजें मत बताइए जो हम 10 सालों से जानते हैं'

Shoaib Akhtar slams Babar Azam: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के वनडे कप्तान बाबर आजम के अपनी अंग्रेजी सुधारने के बयान की आलोचना की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 22, 2020 2:49 PM

Open in App
ठळक मुद्देबाबर को अपने बातचीत कौशल, अपने व्यक्तित्व, सामने से नेतृत्व करने की क्षमता, फिटनेस स्तर आदि पर काम करना होगा: अख्तरबाबर आजम को दी गई स्क्रिप्ट का अनुसरण करने के बजाय एक मजबूत बयान देना चाहिए था: राशिद लतीफ

पाकिस्तान के नवनियुक्त वनडे कप्तान बाबर आजम हाल ही में पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद द्वारा दी गई अंग्रेजी सुधारने की सलाह पर भड़क गए थे और कहा था कि वह क्रिकेट खेलते हैं और 'गोरा' (अंग्रेज) नहीं हैं जिसके लिए अंग्रेजी जानना अनिवार्य हो। हालांकि आजम ने साथ ही ये भी कहा कि वह अपनी अंग्रेजी सुधारने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक संपूर्ण कप्तान बनने के लिए आपको मीडिया से बातचीत करने और दर्शकों के साथ खुद को अभिव्यक्त करने में सहज होना चाहिए।

हालांकि बाबर आजम की ये टिप्पणी शोएब अख्तर और राशिद लतीफ को नागवार गुजरी और अख्तर ने तो आजम को सलाह दे डाली कि उन्हें कप्तानी की कला इमरान खान से सीखनी चाहिए।

शोएब अख्तर ने दी बाबर आजम को सलाह, 'कप्तानी की कला इमरान खान से सीखिए'

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अख्तर ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, बाबर आजम इमरान खान जैसे कप्तान बनना चाहते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि ये केवल क्रिकेट खेलने से जुड़ा होगा। उन्हें व्यक्तित्व के संबंध में उन्हें पीएम इमरान की किताब से भी सीख लेनी होगी।'

अख्तर ने कहा, 'कृपया, उन चीजों के बारे में बात बोलिए जिनके बारे में पिछले 10 सालों से हम पहले से ही जानते हैं। हम आपका ये तर्क नहीं मानेंगे।' उन्होंने कहा, 'बाबर को अपने बातचीत कौशल, अपने व्यक्तित्व, सामने से नेतृत्व करने की क्षमता, फिटनेस स्तर आदि पर काम करना होगा, मुझे लगता है कि उन्हें अभी काफी सुधार करने की जरूरत है।'

लतीफ ने कहा कि बाबर को भाषा की रुकावट और विराट कोहली से तुलना के बजाय कहीं ज्यादा मजबूत बयान देना चाहिए था।

लतीफ ने कहा, 'जब कप्तान स कॉन्फ्रेंस में बैठे होते हैं, तो वे अपने विजन के बारे में जानकारी देते हैं लेकिन इसमें स्पष्ट रूप से कमी थी।' लतीफ ने कहा, 'हमारे कप्तान विराट कोहली से तुलना और भाषा की बाधा के बारे में सुर्खियां दे रहे हैं, जिन्हें हम पहले से जानते हैं।'

लतीफ ने कहा, “बाबर को दी गई स्क्रिप्ट का अनुसरण करने के बजाय एक मजबूत बयान देना चाहिए था। आपने पहले ही दिखा दिया है कि आपका मानसिक रवैया और दृष्टिकोण आशानुरूप तक नहीं है।'

टॅग्स :शोएब अख्तरबाबर आजमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या