शोएब अख्तर ने कहा, 'अगर अब खेलता तो मैं और विराट कोहली होते सबसे अच्छे दोस्त और मैदान पर सबसे बड़े दुश्मन'

Shoaib Akhtar, Virat Kohli: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वह और विराट कोहली क्रिकेट मैदान पर सबसे बड़े दुश्मन होते लेकिन मैदान के बाहर सबसे अच्छे दोस्त

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 24, 2020 2:30 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली मुझसे काफी जूनियर हैं, लेकिन मैं उनका सम्मान करता हूं: अख्तरहम दोनों सबसे अच्छे दोस्त होते। लेकिन मैदान पर सबसे बड़े दुश्मन: अख्तर

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से गिना जाता है, जिसका दबदबा खेल के तीनों फॉर्मेट में हैं और साथ ही वह एक सफल कप्तान बनकर भी उभरे हैं। 

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और विराट कोहली का क्रिकेट मैदान पर कभी आमना-सामना नहीं हुआ, लेकिन इस तेज गेंदबाज का मानना है कि अगर वह अभी खेल रहे होते, तो वह और कोहली सबसे अच्छे दोस्त होते।

मैं और विराट कोहली होते सबसे अच्छे दोस्त: शोएब अख्तर

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईएसपीएनक्रिकइंफो के वीडियो पॉडकास्ट में संजय मांजरेकर से बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा, 'विराट कोहली और मैं सबसे अच्छे दोस्त होते। हम दोनों पंजाबी हैं, हम दोनों का स्वभाव भी काफी मिलता-जुलता है।'

अख्तर ने कहा, 'उन्हें ऐसा लगता है कि उनका बड़ा दिल है, हालांकि वह मुझसे काफी जूनियर हैं, लेकिन मैं उनका सम्मान करता हूं।' हालांकि अख्तर ने ये भी माना की वह और कोहली मैदान पर सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी भी होते।

अख्तर ने कहा, 'हम दोनों सबसे अच्छे दोस्त होते। लेकिन मैदान पर सबसे बड़े दुश्मन।'

क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार रहे शोएब अख्तर ने अपने इंटरनेशनल करियर में पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट में 178 विकेट, 163 वनडे में 247 विकेट और 15 टी20 में 19 विकेट झटके। शोएब अख्तर के नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी/घंटे (100मील/घंटे) की रफ्तार से फेंकी थी।

वहीं विराट कोहली ने अब तक टीम इंडिया के लिए 86 टेस्ट में 27 शतकों की मदद से 7240 रन बनाए हैं। साथ ही 248 वनडे में उन्होने 43 शतकों के साथ 11867 रन और 82 टी20 मैचों में 2794 रन बनाए हैं। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके हैं और उन्हें सचिन के 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

टॅग्स :शोएब अख्तरविराट कोहलीभारत vs पाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या