'पीएसएल पर आर्थिक संकट का साया, कुछ मालिक टीमें बेचने की तैयारी में': शोएब अख्तर का दावा

Shoaib Akhtar on PSL: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया है कि पाकिस्तान सुपर लीग वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहा है और कुछ मालिक टीमें बेचने की तैयारी में हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 03, 2020 10:59 AM

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस की वजह से पीएसएल का पांचवां सीजन करना पड़ा था स्थगितशोएब अख्तर ने कहा है कि पीएसएल वित्तीय संकट से गुजर रहा है, उसे बचाने के लिए करेंगे कुछ भी

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) आर्थिक संकट का सामना कर रही है और कुछ मालिक अपनी टीमों को बेचने पर विचार कर रहे हैं। एक टेलीविजन शो पर अख्तर ने दावा किया कि पीएसएल के अगले 16 से 18 महीनों तक आयोजित नहीं होने की संभावना नहीं है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अख्तर ने कहा, 'मुझे पता है कि कुछ लोगों को ये सुनना पसंद नहीं आएगा लेकिन कुछ मालिक अपनी फ्रेंचाइजियों को बेचने पर विचार कर रहे हैं। मुझे पीएसएल को बचाये रखने के लिये वित्तीय और गैर वित्तीय सहायता देने में खुशी होगी।' 

कोरोना की वजह से पीएसएल का पांचवां सीजन करना पड़ा था स्थगित

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पीएसएल के पांचवें सीजन को इस साल मार्च में कोरोना संकट की वजह से स्थगित करना पड़ा था और इस लीग का फाइनल चरण खेला जाना अब भी बाकी है। बोर्ड को साथ ही कोरोना संकट की वजह से कुछ मैचों को कराची और लाहौर के खाली स्टेडियमों में भी कराना पड़ा था, पीएसएल 2016 के बाद से पहली बार पाकिस्तान में आयोजित किया जा रहा था।

अख्तर ने कहा, 'मेरे ख्याल से अगर हम गणित लगाएं तो पीएसएल अगले 16-18 महीनों तक आयोजित नहीं सकता। वर्ल्ड कप भी शायद आठ महीने के बाद होना है क्योंकि कोरोना वायरस की समस्या सुलझने की जरूरत है।'

अख्तर ने कहा, 'बात ये है कि अगर सितंबर तक क्रिकेट का आयोजन नहीं हो सकता तो फिर पीएसएल चार महीने में कैसे आयोजित हो सकता है? मुझे नहीं लगता कि बोर्ड इस स्थिति में फ्रेंचाइजियों से पैसे मांग सकता है। जहां तक मुझे पता कुछ फ्रेंचाइजियां पहले ही अपना ब्रैंड बेच रही हैं, उनके पास ऑफर हैं।'

पूर्व तेज गेंदबाज ने दावा किया कि वह पीएसएल को मरने नहीं देंगे और टी20 लीग को बचाने के लिए वित्तीय और अन्य जरूरतों के साथ मदद करेंगे।

उन्होंने कहा, 'मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि PSL पनपे और जीवित रहे और इसे आगे बढ़ने के लिए बड़े ब्रैंड मिलें।'

टॅग्स :शोएब अख्तरपाकिस्तान सुपर लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या