शोएब अख्तर पाकिस्तानी दौरे से हटने वाले 10 श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर भड़के, कहा, 'पाकिस्तान ने की थी आपकी मदद

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 10 श्रीलंकाई खिलाड़ियों के पाकिस्तान के दौरे से हटने पर निराशा जताई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 12, 2019 10:30 AM

Open in App
ठळक मुद्देशोएब अख्तर ने की 10 श्रीलंकाई खिलाड़ियों की पाक दौरे से हटने पर आलोचना अख्तर ने कहा कि ईस्टर हमले के बाद पाकिस्तान ने ही सबसे पहले किया श्रीलंका का दौरा

शोएब अख्तर ने उन 10 श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर नाराजगी जताई है, जिन्होंने पाकिस्तान के आगामी दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है। अख्तर ने कहा कि श्रीलंका को याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान ने बाकी देशों के इनकार के बाद उनके देश का दौरा करके मदद की थी। 

शोएब अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, '10 श्रीलंकाई खिलाड़ियों के पाकिस्तान दौरे से हटने बेहद निराश हूं।' 

अख्तर ने लिखा, 'हाल में श्रीलंका में हुए ईस्टर हमलों के बाद, हमारी अंडर-19 टीम को वहां दौरे पर भेजा गया था।...और हां, 1996 वर्ल्ड कप क कौन भुला सकता है जब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने शअरीलंका जाने से इनकार कर दिया था। तब पाकिस्तान ने भारत के साथ संयुक्त टीम कोलंबो में फ्रेंडली मैच खेलने के लिए भेजी थी। हम श्रीलंका से वैसी ही पारस्परिकता की उम्मीद करते हैं।'

मलिंगा समेत 10 श्रीलंकाई खिलाड़ी पाकिस्तानी दौरे से हटे

दिमुथ करुणारत्ने और लसिथ मलिंगा ने इसी हफ्ते श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से पाकिस्तान न जाने की इच्छा जताई थी। जिन अन्य खिलाड़ियों ने पाकिस्तान न जाने का फैसला किया है उनमें, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, धनंजय डिसिल्वा, तिसारा परेरा, अकीला धनंजय, सुरंगा लकमल और दिनेश चांदीमल शामिल हैं। कुसल मेंडिस इस दौरे पर चोट की वजह से नहीं जा रहे हैं।

बुधवार को श्रीलंका ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपेक्षाकृत कमजोर टीमों का ऐलान किया है। लाहिरू थिरिमाने और दासुन शनाका को श्रीलंकाई टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया है। 

श्रीलंका को अपने पाकिस्तान दौरे पर 27 सितंबर से 9 अक्टूबर तक तीन टी20 और तीन वनडे खेलने हैं। 

टॅग्स :शोएब अख्तरपाकिस्तान क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या