रोहित शर्मा के इस बात ने शिवम दुबे को दिलाया साहस, 54 रनों की पारी में लगा दिए चार छक्के और तीन चौके

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए दुबे ने 30 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 54 रन बनाए।

By भाषा | Updated: December 9, 2019 12:41 IST2019-12-09T11:52:44+5:302019-12-09T12:41:50+5:30

Shivam Dube Credits Rohit Sharma's Inspiring Words For His Maiden Fifty In T20I Vs West Indies | रोहित शर्मा के इस बात ने शिवम दुबे को दिलाया साहस, 54 रनों की पारी में लगा दिए चार छक्के और तीन चौके

शिवम दुबे ने 30 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

Highlightsशिवम दुबे को भारतीय कप्तान ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था।इसके बाद शिवम ने 30 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 54 रन बनाए।मैच के बाद शिवम ने बताया कि रोहित शर्मा की एक बात से प्रेरणा मिली और छक्के लगाया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले शिवम दुबे को यकीन है कि वह दुनिया के किसी भी मैदान पर छक्के लगा सकते हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए दुबे ने 30 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 54 रन बनाए। भारत हालांकि दूसरा मैच हार गया और श्रृंखला फिलहाल 1-1 से बराबर है।

दुबे ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह मैदान बड़ा था, लेकिन मैं किसी भी मैदान पर छक्के लगा सकता हूं। आपने आज देखा और मैं कहीं भी इसमें सक्षम हूं।’’ जब वह अपनी टाइमिंग को लेकर जूझ रहे थे तब उपकप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें संयम के साथ खेलने की सलाह दी। दुबे ने कहा, ‘‘तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिलना मेरे लिए बड़ी बात है। मुझ पर निश्चित तौर पर दबाव था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद रोहित भाई ने मेरी मदद की और कहा कि संयम के साथ अपनी ताकत पर खेलो। मुझे एक सीनियर खिलाड़ी से उसी तरह की प्रेरणा की जरूरत थी। उसके बाद मैंने छक्का लगाया और फिर सहज होकर खेला।’’

दुबे ने कहा कि कैच छूटना खेल का हिस्सा है, लेकिन उनकी टीम गलतियों से सबक लेकर वापसी करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कैच छोड़े जो दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन किसी भी टीम से कैच छूट सकते हैं। हम सर्वश्रेष्ठ टीम है। यह मैच कठिन था, लेकिन हम अगले मैच में वापसी करेंगे।’’

Open in app