लाइव टीवी पर बीच मैदान 'फटी' पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर शॉन पोलाक की पैंट, ट्विटर पर खुद शेयर की तस्वीर

Shaun Pollock: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर शॉन पोलाक के लिए उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब उनकी पैंट कमेंट्री करते हुए लाइव टीवी पर फट गई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 30, 2018 01:46 PM2018-12-30T13:46:26+5:302018-12-30T13:47:20+5:30

Shaun Pollock rips pant on live tv during Centurion test between South Africa vs Pakistan | लाइव टीवी पर बीच मैदान 'फटी' पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर शॉन पोलाक की पैंट, ट्विटर पर खुद शेयर की तस्वीर

शॉन पोलाक की पैंट कमेंट्री के दौरान लाइव टीवी में फट गई (Twitter)

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलाक के लिए उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब लाइव टीवी पर कमेंट्री के दौरान अचानक उनकी पैंट फट गई। ये घटना दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान हुई।

पोलाक एक और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के साथ कमेंटेटर के तौर पर मैदान में टीवी एंकर मार्क निकोल्स के सवाल के जवाब में जमीन के काफी करीब से लिए जाने वाले स्लिप कैचों के बारे में बता रहे थे। 

निकोल्स स्मिथ और पोलाक दोनों को ही थ्रो फेंक रहे थे और ये दोनों खिलाड़ी नीचे झुकते हुए ये दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि स्लिप में जमीन के काफी पास से पकड़े गए कैचों को सही या गलत बता पाना कितना मुश्किल होता है। 

लेकिन इस दौरान एक कैच को लेने के लिए पोलाक इतना नीचे झुक गए कि जब वह खड़े हुए तो उन्हें अहसास हुआ कि उनकी पैंट पीछे से फट गई है। 


लाइव टीवी पर पैंट फटने की घटना से निकोल्स और स्मिथ के अलावा घर में इस प्रसारण को देख रहे लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। पोलाक को तुरंत ही तौलिया दिया गया। लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही ट्विटर अपनी अपनी फटी फैंट की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि 'अब से स्लिप सूट पैंट्स में कोई कैचिंग प्रैक्टिस नहीं होगी।'

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच को मेजबान टीम ने सिर्फ तीन दिन के अंदर ही 6 विकेट से जीतते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। 

Open in app