दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलाक के लिए उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब लाइव टीवी पर कमेंट्री के दौरान अचानक उनकी पैंट फट गई। ये घटना दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान हुई।
पोलाक एक और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के साथ कमेंटेटर के तौर पर मैदान में टीवी एंकर मार्क निकोल्स के सवाल के जवाब में जमीन के काफी करीब से लिए जाने वाले स्लिप कैचों के बारे में बता रहे थे।
निकोल्स स्मिथ और पोलाक दोनों को ही थ्रो फेंक रहे थे और ये दोनों खिलाड़ी नीचे झुकते हुए ये दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि स्लिप में जमीन के काफी पास से पकड़े गए कैचों को सही या गलत बता पाना कितना मुश्किल होता है।
लेकिन इस दौरान एक कैच को लेने के लिए पोलाक इतना नीचे झुक गए कि जब वह खड़े हुए तो उन्हें अहसास हुआ कि उनकी पैंट पीछे से फट गई है।
लाइव टीवी पर पैंट फटने की घटना से निकोल्स और स्मिथ के अलावा घर में इस प्रसारण को देख रहे लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। पोलाक को तुरंत ही तौलिया दिया गया। लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही ट्विटर अपनी अपनी फटी फैंट की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि 'अब से स्लिप सूट पैंट्स में कोई कैचिंग प्रैक्टिस नहीं होगी।'
दक्षिण अफ्रीका और
पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच को मेजबान टीम ने सिर्फ तीन दिन के अंदर ही 6 विकेट से जीतते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।