IND vs NZ, 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम शनिवार को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 113 से हार गई, जिससे मेहमान टीम ने 3 टेस्ट मैच की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने 69 वर्षों में भारत में टेस्ट श्रृंखला जीती है, इससे पहले उसने 1955 में भारत में टेस्ट मैच खेला था। न्यूजीलैंड की 2-0 की श्रृंखला जीत ने भारत के घरेलू टेस्ट श्रृंखला में 12 साल के अपराजित अभियान को भी समाप्त कर दिया।
भारत को घर पर आखिरी बार टेस्ट सीरीज में हार का सामना दिसंबर 2012 में एलिस्टेयर कुक की अगुआई वाली इंग्लैंड टीम से करना पड़ा था, जब मेहमान टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। तब से भारत ने घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती हैं। 2012 में इंग्लैंड से हार के बाद से टीम इंडिया ने शनिवार (26 अक्टूबर 2024) को समाप्त होने तक घर पर टेस्ट सीरीज में 4331 दिन तक अजेय रहने का आनंद लिया।
घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में भारत का दबदबा खेल के इतिहास में अभूतपूर्व है, घरेलू मैदान पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने का दूसरा सबसे बेहतरीन सिलसिला ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 1994 से नवंबर 2000 और जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच दो बार घरेलू मैदान पर लगातार 10 टेस्ट जीते हैं। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड क्रमशः घरेलू मैदान पर आठ टेस्ट सीरीज जीतकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255/10 रन का स्कोर खड़ा कर भारतीय टीम को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में टीम इंडिया की पूरी टीम 245 रन ही बना सकी। कीवी स्पिन गेंदबाज ने 6 विकेट अपने नाम किए। जबकि एजाज पटेल ने तीन और ग्लेन फ्लिप्स को एक सफलता मिली।
दूसरी पारी में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 42 रन बनाए। पुणे में खेले गए इस मुकाबले में मेहमान टीम ने जहां पहली पारी में ऑल आउट होकर 259 रन बनाए थे तो वहीं भारतीय टीम 156 रन पर ढेर हो गई, जिससे मेहमान टीम को 103 रनों की बढ़त मिली।