IPL 2018: शेन वॉटसन ने अपने तूफानी शतक से बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो पहले कभी नहीं बना

Shane Watson: शेन वॉटसन ने चेन्नई के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ महज 51 गेंदों में ठोका शतक

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 21, 2018 11:18 AM

Open in App

नई दिल्ली, 21 अप्रैल: शेन वॉटसन ने शुक्रवार को पुणे में अपने धमाकेदार शतक से चेन्नई सुपरकिंग्स को राजस्थान रॉयल्स पर 64 रन से जोरदार जीत दिलाई। वॉटसन ने महज 51 गेंदों पर अपना तीसरा आईपीएल शतक जड़ा। उन्होंने 57 गेंदों पर 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 106 रन जोरदार पारी खेली। ये इस सीजन का दूसरा शतक है, इससे एक ही दिन पहले क्रिस गेल ने पंजाब के लिए 58 गेंदों पर शतक जड़ते हुए आईपीएल में छठा शतक जड़ा था। 

शेन वॉटसन ने शतक से बनाया बेहद खास रिकॉर्ड

शेन वॉटसन ने अपने इस शतक से आईपीएल में एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वॉटसन एक ही टीम के लिए और उसके ही खिलाफ शतक जड़ने वाले आईपीएल इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वॉटसन ने 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शतक जड़ा था। अब उन्होंने 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक जड़ा। 

आईपीएल 2018 के पहले दो शतक क्रिस गेल और शेन वॉटसन ने लगाए हैं। संयोग से ये दोनों ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं।  

शेन वॉटसन ने शुक्रवार को पुणे में खेले गए इस मैच में राजस्थान की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए जोरदार शतक जड़ा। वॉटसन की 57 गेंदों में 106 रन की पारी की बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 204 रन बनाए।

इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 18.3 ओवर में ही 140 रन पर सिमट गई और मैच 64 रन से हार गई। चेन्नई के लिए दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। ये चेन्नई सुपरकिंग्स की इस सीजन में चार मैचों में तीसरी जीत है। 

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)शेन वॉटसनआईपीएल 2018चेन्नई सुपर किंग्सराजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या