शेन वॉर्न ने की भविष्यवाणी, बताया कौन तोड़ सकता है सचिन के 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड

Shane Warne: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने बताया है कि सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 06, 2019 4:41 PM

Open in App
ठळक मुद्देसचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 100 शतकों का रिकॉर्ड दर्ज हैतेंदुलकर ने अपने 24 साल लंबे करियर में टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक जड़े हैंऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वॉर्न ने बताया, कौन सा खिलाड़ी तोड़ सकता है सचिन का रिकॉर्ड

एक समय ऐसा था जब सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में कोई सोचता तक नहीं था। लेकिन 51 टेस्ट और 49 वनडे शतकों लगाने वाले क्रिेकट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की चर्चा अब शुरू होने लगी है। 

महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न से जब पूछा गया कि कौन सा बल्लेबाज सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है तो उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम लिया, जो अब तक 68 इंटरनेशनल शतक जड़ चुके हैं। 

वॉर्न ने बताया कौन तोड़ सकता है सचिन का रिकॉर्ड

वॉर्न ने आईएएनस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हां, मेरे ख्याल से किसी और वर्ल्ड रिकॉर्ड की ही तरह सचिन का रिकॉर्ड भी खतरे में है।

इस दिग्गज स्पिनर ने कहा, 'मेरे 708 टेस्ट विकेट रिकॉर्ड के बारे में जब पूछा गया था कि क्या नाथन लायन मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा कर सकते हैं क्योंकि इसका मतलब होगा उन्होंने लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन किया है।' 

वॉर्न ने कहा, 'यही बात सचिन के लिए भी है। मेरा मानना है कि अगर आप उनसे पूछें कि क्या वह चाहते हैं कि विराट उनका रिकॉर्ड तोड़ें, तो वह कहेंगे बिल्कुल। ये देखना शानदार होगा। देखिए सचिन, विराट आपके लिए आ रहे हैं।'

वॉर्न ने स्मिथ को टेस्ट में विराट से थोड़ा आगे बताया लेकिन कहा कि भारतीय कप्तान इस खेल के तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। 

टॅग्स :शेन वॉर्नसचिन तेंदुलकरविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या