Highlights शाहरुख और गंभीर के बीच के रिश्तों पर कोई आंच नहीं आई हैये देखने को मिला अनंत और राधिका के शादी समारोह मेंगंभीर को देखते ही शाहरुख ने गले से लगा लिया
नई दिल्ली: IPL 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कोचिंग में खिताब जीता। गंभीर को केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने विशेष निवेदन करके टीम के साथ जोड़ा था। माना गया कि गंभीर अब लंबे समय तक केकेआर को अपने ढंग से चलाएंगे। लेकिन राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम के कोच के रूप में कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। इसके लिए गंभीर को केकेआर से अलग होना पड़ा क्योंकि नियमों के अनुसार टीम इंडिया से जुड़ा कोई भी सपोर्ट स्टाफ आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ नहीं जुड़ सकता।
हालांकि केकेआर से अलग होने के बाद भी टीम के मालिक शाहरुख और गंभीर के बीच के रिश्तों पर कोई आंच नहीं आई है। ये देखने को मिला अनंत और राधिका के शादी समारोह में। यहां गंभीर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। गंभीर को देखते ही शाहरुख ने गले से लगा लिया। शाहरुख ने गंभीर की पत्नी नताशा से भी बात की। शाहरुख और गंभीर के गर्मजोशी से मिलने का वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि भारत की 2011 एकदिवसीय विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले 42 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर द्रविड़ की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे थे। द्रविड़ का कार्यकाल पिछले महीने बारबाडोस में टी20 विश्व कप में भारत की जीत के साथ समाप्त हुआ था। कोच नियुक्त होने के बाद गंभीर ने कहा कि अपने तिरंगे, अपने लोगों और अपने देश की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है।
गंभीर ने कहा कि अपने खेलने के दिनों से ही भारतीय जर्सी पहनने पर मुझे हमेशा गर्व होता था और जब मैं यह नई भूमिका निभाऊंगा तो यह उससे अलग नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वह बीसीसीआई, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, सहयोगी स्टाफ और सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं क्योंकि सभी आगामी टूर्नामेंटों में सफलता हासिल करने की दिशा में काम करेंगे। भारत के कोच के रूप में गंभीर का पहला दौरा श्रीलंका का होगा जहां टीम 27 जुलाई से तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय मैच की श्रृंखला खेलेगी।