सामने आया अफरीदी का कश्मीर राग, आतंकियो की मौत पर जताया 'दुख', गंभीर ने दिया ये जवाब

ये पहली बार नहीं है जब अफरीदी ने इस तरह की भारत विरोधी बातें कही हैं और कश्मीर का मुद्दा उठाया है।

By विनीत कुमार | Published: April 3, 2018 07:03 PM2018-04-03T19:03:56+5:302018-04-03T19:03:56+5:30

shahid afridi tweet on kashmir gautam gambhir says pak batsman is celebrating dismissal off no ball | सामने आया अफरीदी का कश्मीर राग, आतंकियो की मौत पर जताया 'दुख', गंभीर ने दिया ये जवाब

शाहिद अफरीदी

googleNewsNext

नई दिल्ली, 3 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर में रविवार को भारतीय सेना की कार्रवाई में मारे गए 13 आतंकियों के बाद पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत विरोधी ट्वीट किया है। अफरीदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कश्मीर की स्थिति को चिंताजनक बताते हुए संयुक्त राष्ट्र और दूसरे अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों पर सवाल खड़े किए हैं।

अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, 'भारत के कब्जे वाले कश्मीर में बेचैन और चिंताजनक स्थिति लगातार बनी हुई है। आजादी और खुद की पहचान के लिए आवाज उठा रहे निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है। मुझे आश्चर्य है कि यूएन और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं कहां है। वे इस रक्तपात को रोकने के लिए कोई कोशिश क्यों नहीं कर रहे हैं?'


अफरीदी के इस ट्वीट के बाद गौतम गंभीर ने लिखा, 'मीडिया मुझसे अफरीदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया मांग रहा है। अब इस पर क्या कहना? अफरीदी केवल यूएन की ओर देख रहे हैं जिसका उनकी छोटी बुद्धि में मतलब होता है 'अंडर 19 टीम'। मीडिया को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए।' 


वैसे, ये पहली बार नहीं है जब अफरीदी ने इस तरह की भारत विरोधी बातें कही हैं और कश्मीर का मुद्दा उठाया है। पिछले साल भी अफरीदी ने एक ट्वीट कर लिखा था कि कश्मीर पिछले कई सालों से क्रूरता हो रही है और अब समय आ गया है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाए जिसने कई लोगों की जान ली। साथ ही उन्होंने लिखा कि कश्मीर धरती का स्वर्ग है और मासूमों की पुकार को अनदेखा नहीं किया जा सकता।

 

Open in app