शाहिद अफरीदी ने दिया कोरोना से जंग के दौरान अपने स्वास्थ्य को लेकर अपडेट, कहा, 'मुझे अपने बच्चों की याद आती है'

Shahid Afridi: पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अपनी सेहत को लेकर एक फेसबुक वीडियो जारी किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 18, 2020 10:25 AM

Open in App
ठळक मुद्देशाहिद अफरीदी ने कोरोना के साथ संघर्ष को लेकर अपडेट देते हुए कहा है कि अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैंअफरीदी ने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के बाद शुरुआती 2-3 दिन उनके लिए बेहद मुश्किल भरे रहे थे

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी, जिन्होंने पिछले हफ्ते ट्विटर पर खुलासा किया था कि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, ने अब फेसबुक पर एक वीडियो जारी करते हुए अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया है। 

इस वीडियो में अफरीदी ने उन अफवाहों को खारिज किया है जिनमें उनकी सेहत बिगड़ने का दावा किया जा रहा था, हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि इस बीमारी के शुरुआत कुछ दिनों का उनके शरीर पर भारी असर पड़ा।

शुरुआती 2-3 दिन मेरे लिए काफी कठिन थे: अफरीदी

अफरीदी ने वीडियो में कहा, 'मैं ये वीडियो बनाना चाहता था क्योंकि मैं पिछले कुछ सोशल मीडिया में अपने स्वास्थ्य के बारे में काफी कुछ सुन रहा हूं। पहले 2-3 दिन मेरे लिए सच में बहुत कठिन थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से मेरी स्थिति में सुधार हो रहा है।'

अफरीदी ने कहा, 'इसके बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। जब तक आप खुद से बीमारी से नहीं लड़ते हैं, आप इसे हरा नहीं सकते हैं। ये दिन भी मेरे लिए कठिन हैं।'

अफरीदी ने कहा, 'अपने बच्चों को मिस कर रहा हूं'

इस पूर्व पाकिस्तान ऑलराउंडर ने कहा कि वह कोरोना संक्रमण की वजह से अपने बच्चों के साथ वक्त बिता पाने में असमर्थ हैं, इसलिए वह उन्हें मिस कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, 'मेरे लिए सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि मैं बच्चों का ख्याल रख पाने और गले लगा पाने में असमर्थ हूं। मैं अपने बच्चों को मिस करता हूं। लेकिन आपके आसपास के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सावधानी बरतना और दूरी बनाए रखना महत्वपूर्ण है।'

अफरीदी ने कहा कि उन्हें पता था कि उन्हें वायरस संक्रमण का खतरा है क्योंकि वह चैरिटी के कामों के लिए काफी यात्राएं कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'मैं जानता था मैं कोविड-19 संक्रमित हो सकता हूं क्योंकि मैं चैरिटी के काम के लिए बहुत सफर कर रहा था। शुक्र है कि ये बाद में हुआ वर्ना मैं बहुत से लोगों की मदद नहीं कर पाता।'

इस 40 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, 'आप सभी का शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। ये बात मुझे बहुत खुशी देती है कि पाकिस्तान के अंदर और बाहर कई लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं। आपके समर्थन के लिए शुक्रिया।' 

अफरीदी तौफीक उमर के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले पाकिस्तान के दूसरे इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं। तौफीक ने कुछ दिनों पहले ही कोरोना से ठीक होने की जानकारी दी थी।

टॅग्स :शाहिद अफरीदीकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या