Pak Vs Ban Live: अफरीदी की आंधी में उड़े बांग्लादेश के बल्लेबाज, 100 वनडे विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड

विश्व कप में भले ही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा। लेकिन तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपनी गेंदों से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब रहे हैं। उनका यह प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ भी जारी रहा।

By धीरज मिश्रा | Published: October 31, 2023 02:37 PM2023-10-31T14:37:51+5:302023-10-31T15:02:48+5:30

Shaheen Afridi completed fastest 100 ODI wickets | Pak Vs Ban Live: अफरीदी की आंधी में उड़े बांग्लादेश के बल्लेबाज, 100 वनडे विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड

photo credit- twitter

googleNewsNext
Highlightsशाहीन अफरीदी ने वनडे में पूरे किए 100 विकेट अफरीदी ने यह कारनामा महज 51 मैचों में किया बांग्लादेश को अफरीदी ने दिए शुरुआती झटके

Pak Vs Ban: इस विश्व कप में भले ही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा। लेकिन तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपनी गेंदों से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब रहे हैं। इसकी एक झलक बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मैच में देखने को मिला।

अफरीदी ने यहां बांग्लादेश के ऊपरी क्रम को ध्वस्त कर दिया। इसी के साथ ही शाहीन ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया। शाहीन ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए। शाहीन 51 वनडे की 50 पारियों में 101 विकेट ले चुके हैं।

शाहीन ने तोड़ा इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड

शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। अफरीदी ने इस सफर तक पहुंचने के लिए अन्य पाकिस्तानी गेंदबाजों की तुलना में कम मैच लिए। उनसे पहले सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक के नाम था। मुश्ताक ने 53 वनडे में 100 विकेट लेना की कामयाबी हासिल की थी।

अफगानिस्तान के राशिद खान कर चुके हैं यह कारनामा

शाहीन ने पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया है। वह वनडे क्रिकेट में तीसरे ऐसे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने सबसे तेज 100 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनसे पहले नेपाल के संदीप लामिछाने ने 42 मैचों में 100 विकेट लिए। वहीं इसके बाद अफगानिस्तान के राशिद खान हैं जिन्होंने 44 मैचों में 100 विकेट लिए। शाहीन इसके बाद तीसरे नंबर पर हैं।

एक नजर शाहीन के वनडे करियर पर

शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 51 वनडे खेले हैं। 51 मैचों में कुल शाहीन के नाम 101 विकेट हैं। शाहीन का बेस्ट प्रदर्शन 35 रन पर 6 विकेट है। साथ ही वह तीन बार 5 विकेट भी ले चुके हैं। अफरीदी ने पहला वनडे अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2018 में खेला था। इसके बाद से ही वह पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज बन गए। वहीं विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से खेले गए सात मैचों में उनके नाम 14 विकेट हैं। 

Open in app